Rakesh Tikait News: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के तेवर इन दिनों हल्के पड़ते दिखाई दे रहे हैं. अक्सर योगी सरकार पर निशाना साधने वाले टिकैत अब उनका सीधे तौर पर नाम तक लेने से बच रहे हैं. सोमवार को किसान नेता अलीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने हाथरस हादसे में पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की और कहा कि धर्म के कार्यक्रम में भीड़ ज्यादा हो ही जाती है और ऐसे भगदड़ मच जाती है.  


राकेश टिकैत सोमवार को अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे थे, जहां हाथरस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनका दर्द साझा किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म की राजनीति करते हैं उनको धर्म के नाम पर 50 लाख रुपये मृतकों के परिजनों को दिया जाना चाहिए लेकिन, ऐसा नहीं देखने को मिल रहा है. 


राकेश टिकैत ने की मुआवजा बढ़ाने की मांग
उन्होंने कहा कि इस मामले में घायलों के परिजनों को महज 50 हजार दिए जा रहे हैं जबकि मृतकों के परिजनों को महज दो लाख रुपए दिए जा रहे हैं. जो लोग हिंदुत्व की राजनीति करते है वही लोग हिंदुत्व के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरा की तरह मुआवजा दे रहे हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि अब जरूरत है इस तरह का फंड बनाया जाए जिससे जो लोग हादसों में घायल हो उनको मुआवजा उस फंड से दिया जाए. 


राकेश टिकैत ने कहा कि ये धर्म का मामला है ज्यादा भीड़ आ जाती है तो भगदड़ हो ही जाती है. लेकिन जिस तरह से सरकार के द्वारा जो फंड दिया है वह गलत है. पीड़ितों को कम से कम 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए. वहीं टिकैत से जब बाबा की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ़्तारी से कोई फ़ायदा नहीं है. जरूरी ये हैं कि जो लोग घायल हुए हैं उन्हें मुआवजा मिले और मृतकों के परिवारों को सरकारी नौकरी मिले. इस दौरान टिकैत सीधे तौर पर सीएम योगी पर कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए. 


UP Politics: औरंगजेब के परिवार से मिले चंद्रशेखर आजाद, कहा- 'मेरे खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करें'