UP Politics: उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने  हाथरस भगदड़ कांड को लेकर जवाब दिया है. हाथरस में भोले बाबा के सत्संग पर राजभर ने कहा कि कहीं पर कोई घटना होती है तो जिला प्रशासन से परमिशन ली जाती है. इस घटना के पीछे पूरी तरह से आयोजक जिम्मेदार हैं. कार्यक्रम में जितने लोगों को आना था. उससे कहीं ज्यादा भीड़ बुला ली गई. निश्चित रूप से यह घटना दुःखद है. 


अनिल राजभर ने कहा कि इस मामले की जांच के आदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं. जिसकी रिपोर्ट भी आ गई है. इस पूरे घटनाक्रम में यदि बाबा की संलिप्तता पाई जाती है तो यूपी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. यूपी सरकार जो कार्रवाई करती है उसका कोई मुकाबला नहीं है. जांच के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


UP Politics: BJP की हार के बाद भी अंतर्कलह बढ़ी! CM योगी ने की इन नेताओं के साथ समीक्षा बैठक


अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना
उत्तर प्रदेश की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अनिल राजभर ने निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में जो पाप किए गए थे आज पूरा यूपी उसे धो रहा है. धीरे-धीरे हमारी सरकार व्यवस्था ठीक कर रही है. डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ की कमी को दूर किया जा रहा है. हाथरस की घटना दुखद है. घटना के आयोजक के खिलाफ कार्रवाई होगी. कोई जिम्मेदार मिलेगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. 


अनिल राजभर ने कहा कि सपा वोट बैंक की राजनीति करती है. अखिलेश यादव ने छह बार बाबा के साथ मंच साझा किया. राहुल गांधी के संसद के दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी जाति धर्म को देश के सामने रखना चाहिए. राहुल गांधी कब धर्मांतरण कर हिंदू बने कोई नहीं जानता. जिनका डीएनए हिंदू विरोधी हो उनसे हम क्या उम्मीद करेंगे. राहुल गांधी देश को गुमराह न करें. उनकी हिंदू विरोध की जो प्रवृत्ति और प्रकृति है उसे पूरा देश जानता है.