Gorakhpur News: यूपी के हाथरस में जान गंवाने वाले भक्तों की आत्मा की शांति के लिए विश्व हिंदू महासंघ ने यज्ञ और हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस अवसर पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भगवान से परिवार के लोगों को हिम्मत और मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की. इस अवसर पर विहिम के लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की. 


गोरखपुर के गोलघर काली मंदिर पर विहिम के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने यज्ञ और हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस अवसर पर  उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की कामना की. इस अवसर पर विहिम के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा ने कहा कि मंगलवार के दिन हाथरस में चल रहे सत्संग में भगदड़ की वजह से 116 से अधिक लोगों की मौत हो गई. ये बहुत ही दुखदाई घटना है.


Hathras Stampede: हाथरस हादसे में कासगंज की प्रियंका की जान गई, गांव पहुंचा शव तो मची चीख-पुकार


घटना पर जताया दुख
उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ताओं के साथ मृतकों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. वे मां काली जी से कामना करते हैं कि भविष्य में ऐसा दुःखद हादसा न होने पाए. इस हादसे में जान गंवाने वाले अधिकतर महिलाएं और बच्चे रहे हैं. असमय उनका काल के गाल में समा जाना कष्ट देने वाला है.


भगवान से प्रार्थना किया गया कि उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दें. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के अंदर कथा वाचक की संख्या बढ़ गई है. उसी हिसाब से भक्तों की संख्या बढ़ गई है. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आगे कभी भी ऐसी कोई घटना न घटे और वहां के कथावाचक और प्रबंधक जिला प्रशासन बिना आदेश का कोई भी कार्यक्रम न करें.


कार्यक्रम में जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा, शिवजी वर्मा, पवन  अग्रहरि, सोनू श्रीवास्तव, शतन मोदनवाल, छोटू वर्मा अर्पित श्रीवास्तव, बृजेश बृजमोहन वर्मा, विश्वनाथ वर्मा, सतीश गुप्ता उपस्थित रहे.