Hathras: पुलिस की तलाशी में स्टोर रूम में बंद मिली मासूम, टीचर नकारते रहे स्कूल में बच्ची के होने की बात
उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां के एक स्कूल में पढ़ने वाली तीन साल की बच्ची स्कूल के स्टोर रूम में बंद पड़ी रही.
UP News: यूपी के हाथरस (Hathras) जिले में सिकन्दराराऊ के रेलवे रोड स्थित एक स्कूल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बच्ची लगभग साढ़े तीन घंटे स्कूल की तीसरी मंजिल पर जीने के नीचे स्टोर रूम में बंद पाई गई. परिजनों के हंगामे और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्कूल प्रशासन ने खोजबीन कर बच्ची को निकाला.
समय पर बच्ची घऱ नहीं आई तो मचा कोहराम
अभी कुछ दिन पहले हाथरस जिले की सासनी तहसील के गांव नगला सिंह के प्राथमिक विद्यालय में एक मासूम लगभग चार घंटे बंद रह गया था. वह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि जिले के कस्बा सिकंदराराऊ के रेलवे रोड पर स्थित एक स्कूल में ऐसा ही वाकया हो गया. यहां के एक निवासी की तीन साल की बेटी स्कूल में पढ़ती है. पिता ने बताया कि उनकी बच्ची हर रोज दोपहर 1:00 बजे तक स्कूल से घर आ जाती है लेकिन मंगलवार को वह स्कूल से घर नहीं आई तो उन्होंने ई-रिक्शा चालक जो उसे छोड़कर जाता था, उससे पूछा तो उसने बताया कि स्कूल वालों ने कह दिया है कि बच्ची को तो उसके पिता ले गए जबकि वह लेकर नहीं आए थे.
माता-पिता की सख्ती पर स्कूल प्रशासन ने बच्ची को तलाशा
रिक्शा चालक की बात सुनते ही पिता घबरा गए और बच्ची के स्कूल पहुंचे. स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि आपकी बच्ची को तो आप ही ले गए और घर पर होगी और उल्टा उन पर ही आरोप लगाने लगे. हद तो तब हो गई जब स्कूल वाले बच्ची के घर तक आ गए और अलमारी, बेड और बक्से वगैरह खुलवा कर बच्ची को घर पर ही तलाशने लगे. बच्ची के पिता और मां ने हंगामा करना शुरू किया और पुलिस को लेकर फिर वापस स्कूल पहुंचे, वहां वह बच्ची को खोज ही रहे थे तभी बच्ची के रोने की आवाज आई. रोने की आवाज सुनकर स्कूल की तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो जीने के नीचे स्टोर रूम बंद था. कुंडा खोलकर बच्ची को देखा तो वह बेहोशी की हालत में थी. बच्ची की पिता के मुताबिक स्कूल संचालक और शिक्षकों ने ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट और अभद्रता भी की थी.
स्कूल जाने पर भी बच्ची को दिखाते रहे गैर-हाजिर
पिता ने बताया है कि उनकी बेटी लगातार स्कूल जा रही है लेकिन शिक्षकों के द्वारा अटेंडेंस रजिस्टर में उसको अनुपस्थित दिखाया गया है. वहीं पीड़ित द्वारा स्कूल संचालक शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सिकंदराराऊ थाने में तहरीर दे दी गई है. जब जिला विद्यालय निरीक्षक ऋतु गोयल से बात की गई तो उनका कहना था कि मामला उनके संज्ञान में आया है. बताया गया है कि बच्ची को सिकंदराराऊ के किसी विद्यालय में छत पर छिपा हुआ पाया गया था. उसे कमरे में बंद नहीं दिखाया गया था. अभी उसकी शिकायत आती है तो हम उसकी जांच करेंगे. संबंधित स्कूल से पूछा जाएगा और जो भी इसमें दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
Shamli: अजय मिश्रा टेनी के के बयान पर राकेश टिकैत का जवाबी तंज, कहा- 'वह बड़े लोग, हम किसान'