(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हाथरस में कल होने वाली जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क, धर्मगुरुओं को दिलवाई शांति बनाए रखने की शपथ
Hathras News: सिकन्दरा राऊ कोतवाली में SDM और CO मुस्लिम ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक की. जिसमें उन्होंने सभी को अमन चैन बनाए रखने की शपथ दिलाई. साथ ही पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए.
Sikandrau Kotwali: हाथरस (Hathras) जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पुर्दिलनगर में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) के पुतला दहन के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने उपद्रव कर दिया था. जिसमें अधिकारियों के द्वारा 35 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 55 लोगों को अब तक जेल भेजा जा चुका है. वहीं बाकी उपद्रवियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इसी बीच कल होने वाली जुमे की नमाज को लेकर भी प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है. इसको लेकर एसडीएम सिकंदराराऊ अंकुर वर्मा और सीओ सिकंदरा राव सुरेंद्र सिंह ने कोतवाली में एक बैठक बुलाई जिसमें सभी को शांति बनाए रखने की शपथ दिलाई.
मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं से शांति बनाए रखने की अपील
दरअसल सिकंदराराऊ में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में एडीएम न्यायिक, उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा और क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह और थाना प्रभारी, अशोक कुमार सिंह और भी मौजूद रहें. जिनके द्वारा मौके पर मौजूद मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं को ये समझाया गया कि अमन चैन से रहें और किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आएं और आपस में भाईचारा रखें. साथ ही उन्हें ये भी कहा गया कि अगर आपके साथ कोई भी आपत्तिजनक बात करता है तो इस मामले में सिकन्दरराऊ कोतवाली में इंस्पेक्टर को अवगत कराएं. जिसके बाद ऐसे लोगों के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Rakesh Tikait News: क्या फिर से शुरू होने वाला है किसान आंदोलन? राकेश टिकैत ने किसानों से की ये अपील
मस्जिद और बाजारों में लगे 70 CCTV कैमरे
इसके साथ ही शहर में लोगों से ये अपील भी की गई कि, जुमा की नमाज अदा हो जाने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर पर रहें और सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी व्यक्ति जमा ना हो क्योंकि धारा 144 लागू है. वहीं अधिकारियों के द्वारा सिकंदरा राऊ और पुर्दिलनगर कस्बे में भीड़भाड़ वाले बाजारों से लेकर मस्जिदों के आसपास 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं जिससे अगर कोई उपद्रवी माहौल खराब करने की कोशिश करता है या कोई असामाजिक तत्व आपराधिक गतिविधि को अंजाम देता है तो वो सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे.