हाथरस सड़क हादसा: आगरा के एक ही गांव के 16 लोगों की मौत, मचा कोहराम
UP News: हाथरस में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ये लोग एक मैक्स गाड़ी में सवार थे और उनकी रोडवेज बस से टक्कर हो गई. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
Hathras Road Accident: हाथरस में शुक्रवार शाम को दर्दनाक हो गया. आगरा अलीगढ़ हाईवे पर शाम के वक्त एक मैक्स गाड़ी और रोडवेज बस में जोरदार टक्कर हो गई. जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इस दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे है. इस भीषण दर्दनाक हादसे में आगरा खंदौली क्षेत्र के गांव सेमरा का परिवार पूरा खत्म हो गया. चुन्नासी के परिवार में कुल 8 सदस्य है जिनमे में से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
शुक्रवार को चुन्नासी का बेटा हमीद (25 वर्ष) , हमीद की पत्नी तबस्सुम (22 वर्ष) , चुन्नासी की बेटी खुशबू (24 वर्ष) , अयान खुशबू का बेटा (उम्र लगभग डेढ़ वर्ष) और शोएब हमीद का बेटा (3 वर्ष) हाथरस चालीसवे में शामिल होने के लिए गए. सभी मैक्स गाड़ी में सवार थे और इस लोगो के साथ अन्य गांव भी सवार जो गांव सेमरा के ही है. सभी लोग मजदूरी का कार्य करते थे और परिवार की हालत भी ज्यादा अच्छी नहीं है. चुन्नासी के बेटा, बहू, बेटी, नानी और नाती सभी एक साथ हाथरस गए थे और घर पर चुन्नासी, चुन्नासी की पत्नी फुलबानो और चुन्नासी का बेटा अनीश घर पर ही रह गए जबकि परिवार के पांच हाथरस चले गए.
हादसे में 17 लोगों की हुई मौत
जब परिवार के लोग हाथरस गए थे, तब किसी ने सोचा भी होगा कि जो लोग घर से निकल कर जा रहे है. वह अब कभी वापस नहीं आयेंगे. घर से चालीसवे में शामिल होने गए परिवार के सदस्य वापस नहीं आए. केवल उनकी खबर आई वो भी बेहद ही दुखद. परिवार सूचना मिली हाथरस के चांदपा क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है. बस और मैक्स गाड़ी में जोरदार टक्कर हुई है, जिसमे 17 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 15 लोग घायल है. साथ ही चुन्नासी को खबर मिली कि जो पांच परिवार के सदस्य गए थे उन पांचों की मौत हो गई है.
आगरा अलीगढ़ हाईवे पर हुए हादसे पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित देश की बड़ी हस्तियों ने दुख जताया है. एक दर्दनाक हादसा और पूरे क्षेत्र में मातम क्योंकि एक ही गांव के 16 लोगों की मौत से क्षेत्र में लोगो की आंखे नम है. इस हादसे में परिवार के परिवार तबाह हो गए, जो परिवार के सदस्य घर से हाथरस के लिए निकले थे अब वो कभी वापस नहीं आयेंगे. ऐसा ही एक परिवार सेमरा गांव के चुन्नासी का है, जिनके परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. अब परिवार में केवल तीन सदस्य बचे. बेटे , बहू , बेटी , नवासी , नाती की मौत के बाद चुन्नासी सदमे में है.सेमरा गांव में इस दर्दनाक हादसे की खबर से सभी की आंखे नम हो गई.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद यूट्यूबर के अपहरण कांड का खुलासा, पैसे के लेनदेन में वारदात को दिया गया था अंजाम