WATCH: 'मेरी बेटी को मार डाला, न्याय दो..', सीएम योगी की सभा में न्याय की गुहार लगाने लगीं मां-बेटी
Hathras News: सीएम योगी आदित्यनाथ जब मंच पर मौजूद थे तो ये महिलाएं चीख-चीखकर न्याय की गुहार लगाने लगी और कहने लगीं कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है हमें न्याय दो.
Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में बीजेपी नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम (Nari Shakti Vandan) में उस वक्त अचानक हलचल मच गई जब दो महिलाएं मंच पर मौजूद सीएम योगी आदित्नयाथ (CM Yogi Adityanath) के सामने हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगाने लगीं, हालांकि ये महिलाएं उनसे काफी दूर थीं. कार्यक्रम में जब नारी शक्ति वंदन कानून और महिलाओं का गुणगान किया जा रहा था, उसी वक्त दूसरी तरफ ये दोनों महिलाएं हाथ जोड़कर चीख-चीखकर बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रही थीं.
हाथरस के बागला कॉलेज मैदान में बीजेपी का नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था. इसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे. सीएम योगी जब अपनी तथा केंद्र सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और खासकर महिलाओं के सम्मान तथा महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान दे रहे थे कि अचानक ही सभा मे हंगामा होने लगा. भीड़ में मौजूद दो महिलाएं अचानक जोर-जोर से बोलने लगीं. और रेलिंग से बाहर आकर मंच की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगीं.
सभा में चीख-चीखकर न्याय मांगने लगीं महिलाएं
सभा में चिल्लाने वाली ये दोनों मां-बेटी थी, जो सीएम योगी के आगे चीख-चीखकर हाथ जोड़कर अपने लिए न्याय मांग रही थीं. वो कह रही थीं कि हमें न्याय दो, मेरी बेटी को मारा हैं. हमारी कोई नहीं सुन रहा है. हमें न्याय दीजिए. महिलाओं को चिल्लाता देख महिला सुरक्षाकर्मी भी फौरन वहां पहुंची और महिलाओं को मंच की ओर बढ़ने से रोक दिया. सुरक्षाकर्मी दोनों मां बेटी को खींचते हुए पीछे की ओर ले गईं.
पुलिसकर्मियों ने सभा से दूर किया
दोनों मां बेटी ने बताया कि उनकी ससुराल वालों ने उनकी बेटी को जलाकर मार डाला है. हत्या के बाद से ही सास ससुर और पूरा परिवार भाग गया है. उन्होंने कहा कि उनकी गुहार कोई नहीं सुन रहा है. दरअसल पिछले दिनों सिकंदराराऊ कस्बे की एक महिला प्रीति की दहेज के लिए हत्या कर दी गई थी. ये दोनों महिलाओं मृतका प्रीती की ही मां और बहन थी. जिसके लिए न्याय मांगने वो यहां आई थी. उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को उनकी बेटी की हत्या हुई थी. वहीं दूसरी तरफ एक और महिला भी सभी हंगामा करते दिखाई दी. हालांकि बाद में पुलिसकर्मियों ने उसे भी कंट्रोल किया और वहां से दूर कर दिया.