Hathras News: यूपी के हाथरस जिले के क़स्बा सासनी में लुटेरी दुल्हनों ने एक परिवार को अपना निशाना बनाया. खाने में नशे की दवा खिलाकर यह दुल्हनें लाखों रुपये नगद तथा सामान लेकर फरार हो गई. अब दोनों भाई अपनी पत्नियों की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं.


हाथरस जिले के कस्बा सासनी में पारस टॉकीज के निकट रहने वाले सगे भाइयों दुष्यंत वार्ष्णेय व गौरव वार्ष्णेय की शादी उनके रिश्ते की पहचान वाले बिचौलिया ने 22 तारीख को कराई थी. दोनों भाइयों की शादी की रस्म हाथरस में गली जोगियान निवासी अपने मामा के घर पर संपन्न हुई थी.


Amethi News: गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे पर 24 घंटे में दो केस दर्ज, पूरे परिवार ने मीडिया के सामने आकर कही ये बात


दूध और चाय में दी नशे की दवा


शादी की रस्म पूरी होने के बाद दोनों भाई अपनी दुल्हनों के साथ अपने घर पर आ गए. जहां नाते रिश्तेदारों के बीच मुंह दिखाई का कार्यक्रम हुआ, अगले दिन देर शाम दोनों दुल्हनों ने रिश्तेदारों और अपने-अपने पतियों को चाय और दूध दिया, जिसमें नशीला पदार्थ मिला था. नशे के बाद होश में आने पर जब घर के लोग जागे तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि दोनों दुल्हनें घर से नगदी, गहने, मोबाइल आदि सामान लेकर रफूचक्कर हो चुकी थीं. पीड़ित परिवार ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर थाना सासनी में दी है.


पीड़ित दुष्यन्त वार्ष्णेय ने बताया कि उसकी व उसके छोटे भाई की शादी सुनीता सिंह पुत्री राम सिंह निवासी पीतल नगरी, मुरादाबाद व लक्ष्मी पुत्री रामपाल के साथ हुई थी, 23 मार्च को दोनों पूरे परिवार को नाशयुक्त खाना खिलाकर घर से जेवरात,पैसे, मोबाइल आदि सामान लेकर घर से फरार हो गई है. 


वहीं इस मामले में डीएसपी का कहना है कि दुष्यंत की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


इसे भी पढ़ें:


Amethi: बीजेपी को वोट देने पर बेटे-बहू ने पीट पीटकर मां को घर से निकाला! बुजुर्ग महिला ने थाने पहुंचकर की शिकायत