Hathras News: हत्या मामले में होने वाली थी सजा, बदले के लिए कर दिया एक और मर्डर, कहा- जेल से कैसे मारता
Hathras News: हाथरस पुलिस ने मुठभेड़ (Police Encounter) में गोली लगने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उसके कब्जे से हथियार बरामद किया गया है.
![Hathras News: हत्या मामले में होने वाली थी सजा, बदले के लिए कर दिया एक और मर्डर, कहा- जेल से कैसे मारता Hathras Uttar Pradesh Accused of murder arrested with weapon after being shot police encounter ANN Hathras News: हत्या मामले में होने वाली थी सजा, बदले के लिए कर दिया एक और मर्डर, कहा- जेल से कैसे मारता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/2761d8397ba416edb9e3f635ba5299841675848140298486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: यूपी के हाथरस (Hathras) में गेट कोतवाली क्षेत्र में जनवरी महीने के अंतिम दिन पूर्व प्रधान संजू की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी. इसे लेकर लगातार धरपकड़ में लगी हथरस गेट पुलिस (Hathras Police) और थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए हत्या के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) में घायल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से अवैध असलहा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने भाई की हत्या का बदला लिया है.
बता दें कि 31 जनवरी की देर शाम हाथरस गेट क्षेत्र के ग्राम गढी जैनी के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने संजीव उर्फ संजू पुत्र प्रवेंद्र पाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह ग्राम नगला इमलिया थाना हाथरस जंक्शन का रहने वाला था. इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने टीमों का गठन कर घटना के खुलासे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था. इसी क्रम में सूचना मिलने पर हाथरस गेट पुलिस और थाना हाथरस जंक्शन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के बाद आत्मरक्षा में की गयी जवाबी फायरिंग में एक शातिर अभियुक्त घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
एएसपी ने क्या बताया
हाथरस के अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि, घायल अभियुक्त अमित उर्फ रामू ने पूछताछ में बताया कि ग्राम नगला इमलिया के पूर्व प्रधान संजीव कुमार उर्फ संजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भाई नीटू की हत्या की थी. इस वजह से मृतक संजू से उसकी रंजिश चल रही थी और मृतक संजू ने मुकदमे के गवाहों को भी डरा धमकाकर अपने पक्ष में बयान करा लिया था. इस वजह से वह नीटू की हत्या के मुकदमे में बरी होने वाला था. साथ ही उसने बताया है कि उसके खिलाफ जनपद अलीगढ़ में हत्या के 02 मुकदमे चल रहे हैं, जिनमें उसको सजा होने वाली है. सजा होने के बाद वह जेल चला जाता तो अपने भाई की हत्या का बदला नहीं ले पाता. इस वजह से उसने यह घटना की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)