Hathras News: दहेज में बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर जलाया शव, दो महीने पहले हुई थी शादी
UP News: पिता ने कहा है कि, ससुराल वाले उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे और उसे प्रताड़ित करते थे. आज रात में मेरी बेटी के ससुराल के लोगों द्वारा एक राय होकर उसकी हत्या कर दी गई.
![Hathras News: दहेज में बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर जलाया शव, दो महीने पहले हुई थी शादी Hathras Uttar Pradesh burning dead body by killing newly married woman for dowry police registered case ANN Hathras News: दहेज में बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर जलाया शव, दो महीने पहले हुई थी शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/a53d4f0755d3ebc6010f5f48987cf7261662535190301122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव समदपुर में दहेज के लिए एक नव विवाहिता की हत्या (Murder) कर शव को जलाने का मामला सामने आया है. हत्या कर शव जलाने की सूचना पर तुरंत पुलिस (Hathras Police) पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका के पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की है.
दो माह पहले हुई थी शादी
सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव समदपुर में ग्याप्रसाद पुत्र लटूरी सिंह जो कि थाना घिरोर जनपद मैनपुरी के रहने वाले हैं के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि उन्होंने करीब दो माह पहले अपनी बेटी रजनी का विवाह विकास पुत्र रामसिंह जो कि ग्राम समदपुर थाना सादाबाद जनपद हाथरस का रहने वाला है के साथ दान दहेज देकर किया था.
कर दी गई है हत्या-पिता
तहरीर में आगे उन्होंने कहा है कि, विवाह में अपनी क्षमता के अनुसार मैंने दहेज दिया था लेकिन उनकी बेटी के ससुराल के लोग आये दिन दहेज में मोटरसाइकिल की अतिरिक्त मांग करते थे. इसके लिए वे उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे और उसे प्रताड़ित करते थे. उन्होंने कहा है कि आज रात में मेरी बेटी के ससुराल के लोगों द्वारा एक राय होकर उसकी हत्या कर दी गई है.
UP Politics: अखिलेश यादव के सीएम वाले ऑफर पर भड़के ओम प्रकाश राजभर, कहा- वो क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे
एएसपी ने क्या कहा
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार का इस घटना पर कहना है कि, घटना के सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. क्षेत्राधिकारी सादाबाद, तहसीलदार सादाबाद और थाना सादाबाद पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. फॉरेंसिंक टीम और डाग स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर शव के बचे हुए अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)