UP Election 2022: जयंत चौधरी बोले-योगी आदित्यनाथ का Gorakhpur के लिए पहली बस का टिकट मैं दूंगा, पीएम की हिम्मत नहीं...
UP Assembly Election 2022: जयंत ने कहा, लोगों में नाराजगी और उबाल है. प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं हुई कि लखीमपुर की धरती पर इस चुनाव में जाकर वोट मांग लें. उनकी मीटिंग भी रद्द हो गई.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) जिले के कस्बा सादाबाद में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनावी सभा में आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा है कि आज ऐसी सरकार और ऐसी व्यवस्था है कि देश में किसानों को रौंद दिया जाता है. उन्होंने कहा कि किसानों को न्याय नहीं मिलता. दूसरी तरफ किसानों की नजर में जो गुनहगार हैं, हत्यारे हैं, वे बेल पर हैं और बाहर घूम रहे हैं. इससे लोगों में नाराजगी और उबाल है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं हुई कि लखीमपुर की धरती पर इस चुनाव में जाकर वोट मांग लें. उनकी मीटिंग भी रद्द हो गई.
योगी का गोरखपुर के लिए टिकट दूंगा-जयंत
जयंत ने कहा कि इस चुनाव में गांव-गांव में बीजेपी का बहुत विरोध है. लोग इन्हें अंदर घुसने नहीं दे रहे हैं. जयंत चौधरी ने कहा कि ये लोग झूठ भी तरीके से परोसते हैं जिसका कोई मुकाबला नहीं है. ये लोग सारी बातें हवा हवाई करते हैं. उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग सही फैसला लेंगे तो बस की पहली सवारी योगी आदित्यनाथ की लखनऊ से गोरखपुर के लिए होगी जिसका टिकट मैं खुद खरीदकर दूंगा.
सेना में भर्ती नहीं हो रही-जयंत
जयंत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की जो संभावनाएं हैं उन्हें हम खोलना चाहते हैं. नौजवानों के लिए जयंत चौधरी ने कहा कि तीन-चार साल से सेना में भर्ती नहीं हो रही है. पाकिस्तान के नाम पर वोट मांगने का काम तो किया जाता है, लेकिन नौकरी देना नहीं चाहते. यदि ऐसा होगा तो गोले कौन चलाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर वह इन भर्तियों को खोलेंगे और इनका केंद्र भी यहीं होगा.
ये भी पढ़ें:
Punjab Weather Report: पंजाब में आज से छाए रहेंगे बादल, जानें- कब होगी बरसात और अभी कैसा रहेगा मौसम