नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ पर हाथरस पीड़िता के भाई ने कहा है कि पीड़िता परिवार को बंधक बना लिया गया है. उन्हें किसी से बात नहीं करने दिया जा रहा है और उनके फोन लेकर स्विच ऑफ कर दिया गया है.


पीड़िता के भाई ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि करीब 200 पुलिसवालों ने घर को घेर रखा है. उन्होंने पीड़िता के पिता को मारा भी और सबको कहा है कि मीडिया से बात नहीं करें. घर में सब डरे हुए हैं. घरवाले बात करना चाहते हैं मीडिया से, मैं खेतों के रास्ते आया हूं.



ABP न्यूज़ की टीम को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गई यूपी पुलिस


उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार का पक्ष जानने गई एबीपी न्यूज़ की टीम के साथ यूपी पुलिस ने बदसलूकी की है. पुलिस ने पहले तो एबीपी न्यूज़ की टीम को गांव में जाने से रोका, फिर कैमरे का वायर निकालने की कोशिश की. एबीपी न्यूज़ की रिपोर्टर प्रतिमा मिश्रा ने जब पुलिस से पूछा कि किसके आदेश से उन्हें रोका जा रहा है तो पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की.


इसके बाद यूपी पुलिस ने एबीपी टीम को गैंगरेप पीड़िता के घर जाने से रोक दिया. पुलिस ने मेन रास्ते पर बैरिकेडिंग लगा रखी है और खेत के रास्ते जाने से भी रोका गया. पुलिस की बदसलूकी का आलम यहीं नहीं रुका और एक पुलिस अधिकारी ने संवाददाता को चोर तक कह दिया.


यूपी पुलिस ने ABP न्यूज़ की टीम का कैमरा जबरन बंद कर दिया. साथ ही रिपोर्टर से भी धक्कामुक्की की गई. ABP न्यूज़ रिपोर्टर को पुलिस गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गई. बता दें कि रेप पीड़िता के पूरे गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनाती कर दी गई है. हर रास्ते को बंद कर दिया गया है और मीडिया समेत किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव के अंदर जाने की अनुमति नहीं है.