UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस कांड का पीड़ित परिवार एक बार फिर से सुर्खियों में है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी पीड़िता के भाई को विधानसभा चुनाव का टिकट दे सकती है. लेकिन अब इस पर परिवार की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई हैं. पीड़िता के भाई ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि ये मामला अभी तक अदालत में चल रहा है. उन्हें न्याय नहीं मिला है इसलिए वो चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.  


पीड़ित परिवार का चुनाव लड़ने से इनकार


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जारी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट दिया है, जिसके बाद से ही हाथरस के पीड़ित परिवार को भी चुनाव लड़वाए जाने की खबर सुर्खियों में बनी हुई है. लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे के साथ चुनाव लड़ रही कांग्रेस पार्टी हाथरस की पीड़िता के परिवार की किसी महिला सदस्य को चुनाव लड़ाना चाहती है लेकिन पीड़ित परिवार ने इससे इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि अभी हमें न्याय नहीं मिला है. 


कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कही ये बात


इस बारे में जब एबीपी न्यूज ने पीड़ित परिवार से बात की तो उन्होंने कहा कि हम सभी पार्टियों का स्वागत सम्मान करते हैं, पर अभी किसी पार्टी ने हमसे संपर्क नहीं किया. हमारा पूरा ध्यान इस केस पर है, हमे अभी न्याय नहीं मिला है. जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम कुछ और नहीं सोचेंगे. वहीं इस बारे में जब कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य से बात की गई तो उन्होंने ये कहकर बात टाल दी उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.   


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी से बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव


UP Election 2022: जानिए- अब तक बीजेपी, सपा, बीएसपी, कांग्रेस, AIMIM सहित आजाद समाज पार्टी ने कितने-कितने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं