हाथरस: पश्चिमी यूपी के हाथरस में भाजपा की सीमा उपाध्याय और सपा-रालोद की संयुक्त प्रत्याशी शशि चौधरी के बीच कांटे की टक्कर है. भाजपा की सीमा उपाध्याय और सपा रालोद की संयुक्त उम्मीदवार शशि चौधरी के बीच सीधा मुकाबला है. 


भाजपा की सीमा उपाध्याय 2009 में फतेहपुर सीकरी सीट से सांसद बनी थीं. दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. वार्ड 14 से भाजपा प्रत्याशी को हरारकर निर्दलीय चुनाव जीता. पिछले महीने ही सीमा उपाध्याय भाजपा में शामिल हुई हैं. बसपा से निलंबित विधायक रामवीर उपाध्याय की पत्नी हैं. 


वहीं दूसरी तरफ अगर सपा-रालोद की संयुक्त प्रत्याशी शशि चौधरी की अगर बात करें तो सपा-रालोद- शशि चौधरी रालोद नेता गुड्डू चौधरी की पत्नी हैं. वार्ड 15 से सदस्य बनी हैं. 


हाथरस
कुल सदस्य- 24
जीत के लिए- 13
भाजपा-5
बसपा-2
सपा- 4
रालोद-3
निर्दलीय- 10