Bollywood की बहुत सी फिल्मों में अंग्रेज कलाकारों ने काम किया है। किसी ने हीरो का रोल निभाया तो किसी अंग्रेज कलाकार ने विलेन का किरदार भी निभाया है। लेकिन इन कलाकारों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, जिन्होंने हमेशा सा ही विलेन का रोल अदा किया है और बॉलीवुड में काफी फेमस भी हुए। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही फेमस अंग्रेज कलाकारों के बारे में जानकारी दे रहें हैं। जिनको लोग पर्दे पर तो पहचानते हैं लेकिन असल जीवन में उनके बारे में कम ही जानकारी रखते हैं।


बॉब क्रिस्टो



इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है बॉब क्रिस्टो का। बॉब क्रिस्टो ने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सी फिल्मों में काम किया था। बॉब क्रिस्टो को हमने अक्सर फिल्म में कभी विदेशी का मित्र बनते देखा है तो कभी विदेशी डॉन। आपको बता दे कि इनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। इन्होंने करीब 200 बॉलीवुड फिल्मों में छोटे बड़े रोल अदा किये हैं।


गैविन पैकर्ड



अब इस लिस्ट में बारी आती है गैविन पैकर्ड की। अगर हम बात करें 80 या 90 के दश्क की तो आप फिल्मों में देखेंगे इक्का दुक्का बॉडी बिल्डर बॉलीवुड में थे। इन इक्का दुक्का बॉडी बिल्डर्स में से एक थे गैविन पैकर्ड। आपको बता दें कि गैविन पैकर्ड आईरिश मूल के हैं हालांकि इनका जन्म मुंबई के कल्याण में 1964 में हुआ था। इन्होंने बहुत सी हिंदी फिल्मों में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई।


बेन किंग्सले



बेन किंग्सले ने काफी फिल्मों में काम किया है। वहीं उन्होंने फिल्म “गांधी” में महात्मा गांधी का किरदार बड़ी शिद्दत से निभाया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि बेन का असल नाम “कृष्ण पंडित भांजी” है। इनका जन्म इंग्लैंड में हुआ था। बॉलीवुड के अलावा बेन ने हॉलीवुड में भी बहुत सी फिल्मों में काम किया हैं।


टॉम ऑल्टर



टॉम ऑल्टर को आप जानते ही होंगे। इन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि टॉम 80 से 90 के दशक के बीच एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट का काम करते थे। टॉम का जन्म मसूरी में हुआ और इसके बाद इनका परिवार चेन्नई पहुंच गया। टॉम का जीवन भारत में ही गुजरा है।