Ghaziabad News: हवाला के 40 लाख रुपये को लुटेरों ने उड़ाया, जानिए पुलिस के शक की सुई किस तरफ
Crime News: पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तीन अभियुक्त अभी फरार हैं.
Ghaziabad News: सऊदी से लाए गए हवाला के पैसों को गाजियाबाद में लूटा लिया गया. लूट की इस वारदात के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. इस मामले में पीड़ित रूप सिंह ने मसूरी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जिन सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उनके नाम नासिर, इमरान, उमर, मुनव्वर, गुलफाम ,रिजवान और तौफीक हैं. गाजियाबाद के एएसपी सदर आकाश पटेल ने इस घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि तीन अभियुक्त फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी होनी बाकी है.
21 लाख बरामद
लूटे गए 40 लाख रुपये में से पुलिस ने लगभग 21 लाख 47 हजार 240 रुपये की बरामद कर लिया है. एएसपी अकाश पटेल ने बताया कि यह पैसा सऊदी से गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में नासिर को डिलीवर किया जाना था. नासिर के पास था जिसे रूप सिंह को देना था. जिसके बाद रूप सिंह इस रकम को नासिर को हैण्डओवर करता लेकिन नासिर ने इस रकम को लूटने की योजना बनाई तय जगह पर बुलाकर रूप सिंह से इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
ये सवाल उठ रहे
पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है क्योंकि सऊदी से यह पैसा किसके पास जाना था और क्यों जा रहा था इन तमाम सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है. यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव भी है ऐसे में सवाल यह भी खड़ा हो रहा है क्या गल्फ कंट्री से हवाला का यह पैसा चुनाव में इस्तेमाल के लिए तो नहीं लाया जा रहा था या फिर कहीं यह पैसा आतंकवादी संगठन को फंडिंग के तौर पर तो नहीं भिजवाया गया. इन सवालों का जवाब भी पुलिस को तलाशना है.
ये भी पढ़ें:
योगी सरकार का किसानों के लिए बड़ा एलान- घरेलू बिजली बिल और ट्यूबवेल के बिल में दी जाएगी 50% की छूट