प्रयागराज. उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही में कई लोग मारे गए हैं. इस आपदा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए माघ मेले में हवन अनुष्ठान किया गया. प्रयागराज में संगर की रेती पर चल रहे माघ मेले में शिव योगी मौनी महाराज ने हवन किया. उन्होंने भगवान महाकाल का आह्वान कर माघ मेले में स्थित अपने शिविर में महामृत्युंजय का जाप किया है.
कल्पवासियों और पुरोहितों के साथ किया हवन
मौनी महाराज ने कल्पवासियों और पुरोहितों के साथ हवन किया है, जिसमें 33 कोटि देवी-देवताओं की आहूति डाली गई है. इस दौरान महादेव से देश की रक्षा और कल्याण करने की कामना की गई. हवन में भगवान से दोबारा ऐसा आपदा ना आए और लोगों को किसी तरह का नुकसान ना हो, इसकी भी प्रार्थना की गई. साथ ही उत्तराखंड में आई इस आपदा का संगम की रेती पर चल रहे माघ मेले पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसके लिए भी इस अनुष्ठान में कामना की गई है.
मौनी महाराज के मुताबिक इस अनुष्ठान का उद्देश्य है कि आपदा में काल कलवित मृत आत्माओं को शांति मिले और उन्हें प्रभु के श्री चरणों में स्थान मिले. इस आपदा से जो भी परिवार व्यथित हैं उन्हें भी ईश्वर शक्ति प्रदान करें. माघ मेले के कई दूसरे शिविरों में भी इसी तरह से प्रार्थना और अनुष्ठान किए गए हैं.
अब तक 32 लोगों की मौत
गौरतलब है कि उत्तराखंड त्रासदी में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा लगभग 200 लोग लापता भी हैं. लापता लोगों में ज्यादातर एनटीपीसी के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे श्रमिक हैं.
ये भी पढ़ें: