(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये कोविड वॉर्ड में किया गया हवन, पीपीई किट पहनकर की गई पूजा
कोरोना संक्रमण से बचने के लिये वैक्सीन तैयार करने की तमाम देश कोशिश कर रहे हैं. वहीं इस संक्रमण से निजात पाने के लिये तरह तरह के उपाय भी किये जा रहे हैं. अब मेरठ के एक अस्पताल में यज्ञ और हवन किया गया, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.
मेरठ. मेरठ के एक अस्पताल में कोरोना मरीज़ों के इलाज के लिए नया तरीका अपनाया गया है. यहां कोविड वार्ड में औषधीय हवन किया गया. शांतिकुंज की टीम अस्पताल के कोरोना वार्ड पहुंची, पीपीई किट पहनी और हवन किया. कोरोना नाश के लिए यहां मंत्रोच्चारण भी किया गया.
हवन में दर्जनों प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग किया गया. हवन में अस्पताल का स्टाफ भी शामिल हुआ. विशेषज्ञों ने बताया कि हवन में प्रयोग की जाने वाली जड़ी बूटियों से निकलने वाले धुएं से वायरस नष्ट होता है. बताया गया कि मरीज़ों पर हवन के असर को लेकर रिसर्च भी किया जाएगा. डॉक्टर्स का भी कहना है कि हवन औषधीय प्रक्रिया है, जिससे मरीज़ का मन, मिजाज़ बेहतर होता है.
कोविड वार्ड में बाकयदा हवन कुंड बनाया गया. अग्नि जलाई गई और फिर स्वाहा-स्वाहा के साथ मंत्रोच्चारण का जाप किया. आरती की थाली के साथ विधिवत पूजन अर्चन किया गया. कोविड वार्ड में मौजूद पूजा करने वाली टीम पीपीई किट पहने हुए थी. हालांकि कोविड वार्ड में हवन पूजन को लेकर यूपी में अपनी तरह का ये पहला प्रयोग है.
ये भी पढ़ें.
ISI के हनीट्रेप में फंसा था गोरखपुर का शख्स, कई अहम इलाकों की कर रहा था रेकी
मार्च से अगस्त तक कोरोना संक्रमण यूपी में इस तरह हुआ खतरनाक, इन आंकड़ों से समझें महामारी का विस्तार