Firozabad HDFC Bank Employee Shot Dead: फिरोजाबाद (Firozabad) के थाना बसई मोहम्मद पुर क्षेत्र में HDFC बैंक के कर्मचारी (HDFC Bank) शिवम शर्मा (Shivam Sharma) की गोली मार कर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं. बेखौफ बदमाशों ने शिवम को उस वक्त अपनी गोली का शिकार बनाया जब वो काम करके घर लौट रहा था. जिसके बाद वो बुरी तरह घायल हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई हैं. 


बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली


शिवम शर्मा की उम्र 25 साल थी. एक महीने पहले ही उसकी HDFC बैंक में फील्ड ऑफिसर की नौकरी लगी थी. खबर के मुताबिक शिवम जब बैंक से काम खत्म करके अपने गांव फतेहपुर लौट रहा था तभी घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिसके बाद वो बुरी तरह घायल हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, शिवम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा मेडिकल कॉलेज (Agra Medical College) रेफर कर दिया गया, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.


पुलिस ने दी ये जानकारी 


एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना की जांच के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि हत्यारों का कोई सुराग तलाश किया जा सके. उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शिवम शर्मा की 1 महीने पहले ही फिरोजाबाद के बस स्टैंड के पास एचडीएफसी बैंक की शाखा में फील्ड ऑफिसर की नौकरी लगी थी. 


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: आतंकवाद के मुद्दे पर यूपी में गरमायी सियासत, अमित शाह ने प्रियंका गांधी के बयान पर साधा निशाना


UP Weather Report: यूपी में आज इन जगहों पर हो सकती है झमाझम बारिश, हवा भी करेगी परेशान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट