कुमाऊं का पहला बाल मित्र थाना हल्द्वानी में खुल गया है, हल्द्वानी कोतवाली परिसर में आज डीआआईजी कुमाऊँ, एसएसपी नैनीताल और जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बाल मित्र थाने का उद्घाटन किया, बाल आयोग के निर्देश के बाद बाल मित्र थाने की शुरुआत की गई है, बच्चों के अभिभावकों और परिवारिक के मामलों को देखते हुए बच्चों के लिए थाने में विशेष व्यवस्था की गई है, जहां बाल थाने में बच्चों के मंनोरंजन के लिए खेल कूद की सामग्री के अलावा पढ़ाई और खाने की व्यवस्था भी की गई है, तो वहीं पारिवारिक विवादों का बच्चों पर किसी भी तरह का प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े इसके लिए बाल मित्र थाने में काउंसलर भी बुलाये जायेंगे.
बच्चों को किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो बच्चे अपने परिजनों के जरिये अपनी शिकायत बाल मित्र थाने तक पहुंचा सकते हैं. बाल मित्र थाने के खुल जाने के बाद वहां के बच्चों को काफी सहूलियत होगी. खास बात यह भी है कि बाल आयोग के दिशा निर्देश पर खुले इस बाल मित्र थाने में बच्चों के मनोरंजन के लिए सामग्रियों की भी व्यवस्था की जा रही है.
बच्चो पर थाने का प्रभाव न पड़े इसलिए खोला गाय बाल मित्र थाना
डीआईजी नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि बाल आयोग के दिशा निर्देशों के बाद बच्चों को थाने से दूर रख कर ताकि उन पर थाने का प्रतिकूल असर ना पड़े इसलिए बाल मित्र थाने की स्थापना की जा रही है. एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी का कहना है कि बाल थाने बालमित्र थाने में मनोज मनोरंजन की सामग्रियां और खेलकूद की व्यवस्था की जा रही है साथ ही बच्चों को अच्छी और बुरी आदतों से भी रूबरू कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: