कानपुर: कानपुर में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला. यहां ट्रक और टैंपो में सीधी टक्कर हो गई, जिसके चलते तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आगे निकालने के चक्कर में हुआ हादसा
घटना कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के इटावा-लखनऊ राजमार्ग की है. जहां तेज रफ़्तार ट्रक और टैंपो की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. भिंड़त इतनी जबरदस्त थी कि, टैंपो में बैठी एक दर्जन सवारियों में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित घायल के मुताबिक, टैंपो चालक ने शराब पी रखी थी, और जबरदस्ती गाड़ी को आगे निकालने के चक्कर में ट्रक के सामने ले आया. जिसके चलते ये हादसा हुआ. ये सभी लोग शिवरात्रि के कार्यक्रम से घर लौट रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई.
गंभीर रूप से घायलों को कानपुर जिला अस्पताल भेजा गया
वहीं, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से CHC बिल्हौर में भर्ती करवाया. जहां उनको कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक तीनों लोग ककवन थाना क्षेत्र के मनावा जोगनडेरा घटना स्थल के पास के ही रहने वाले थे. हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें.
सहारनपुर में सामने आया लव जिहाद का केस, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल