(Source: Poll of Polls)
गोंडा: सीएम का दौरा होते ही स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन का टोटा, स्वास्थ्य केंद्रों से वापस भेजे जा रहे लोग
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में गोंडा जिले का दौरा किया था. सीएम के दौरे के फौरन बाद जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन खत्म हो गई है.
गोंडा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में गोंडा जिले का दौरा कर कोरोना को लेकर हौ रही तैयारियों का जायजा लिया था. सीएम के दौरे के दौरान तमाम स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया था. हालांकि सीएम का दौरा खत्म होते ही इन स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. जो लोग वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं उनको वापस लौटना पड़ रहा है.
स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों द्वारा बताया जा रहा है कि यहां पर वैक्सीन खत्म हो गई है. इसके लिए आप लोग अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाइए. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या मुख्यमंत्री को दिखाने के लिए पूरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को चमकाया गया था. सीएम के जाते ही वैक्सीन खत्म होने के बाद वैक्सीनेशन नहीं हो पा रही है.
पीएचसी अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने साफ साफ बताया कि पिछले तीन दिनों से उनके यहां वेक्सिनेशन का कार्य नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि यहां स्वास्थ्य विभाग व उच्च अधिकारियों द्वारा वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई गई है. वैक्सीन की मांग के लिए अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है जैसे ही वैक्सीन आएगी यहां पर वैक्सीनेशन का कार्य फिर से शुरू हो जाएगा.
बता दें कि 24 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लिया था. सीएम ने जब पीएचसी का जायजा लिया तब गोंडा जिला प्रशासन ने इस पीएचसी पर सजावट, सुंदरता व्यवस्थाओं की भरमार लगा दी था. 24 मई को गोंडा में सब ऑल इज वेल था, लेकिन मुख्यमंत्री के जाते ही सारी सुविधाएं व व्यवस्थाएं धूल में उड़ गई.
ये भी पढ़ें: