Kalyan Singh health update: यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की सेहत में हो रहा है सुधार, अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को चार जुलाई की शाम एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. उनके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है.
Health condition of ex-UP CM Kalyan Singh: लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के 'क्रिटिकल केयर मेडिसिन' के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में उपचाराधीन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है. अस्पताल ने सोमवार को यह जानकारी दी.
एसजीपीजीआई की ओर से जारी एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया कि "कल्याण सिंह (89) की हालत बेहतर है और उनके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है. वह अपने रिश्तेदारों और उनकी देखभाल में लगे कर्मचारियों से बातचीत कर रहे हैं. हृदय रोग, तंत्रिका रोग, मधुमेह रोग और गुर्दा रोग विशेषज्ञ समेत वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में जुटी है. विशेषज्ञ महत्वपूर्ण मापदंडों और उनकी दैनिक जांच पर नजर रख रहे हैं.' एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान स्वयं उनके इलाज की निगरानी कर रहे हैं.
कल्याण सिंह को चार जुलाई को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को कल्याण सिंह से मिलने एसजीपीजीआई पहुंचीं. सिंह ने स्मृति ईरानी से बात भी की. उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा और वित्त व संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश खन्ना ने भी रविवार रात पूर्व मुख्यमंत्री से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा.
कल्याण सिंह को चार जुलाई की शाम एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. इससे पहले यहां के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में उनका इलाज चल रहा था.
यह भी पढ़ें-
लखनऊ से गिरफ्तार आतंकियों से बड़ा खुलासा, बम बनाने में माचिस की तीलियों के बारूद का किया था इस्तेमाल
Uttarakhand: केजरीवाल के मुफ्त बिजली के वादे पर बीजेपी ने उठाया सवाल, कहा- यहां भी झूठ बोल रहे हैं