उधम सिंह नगर: नागरिक चिकित्सालय खटीमा की तरफ से वेक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. खटीमा में अभी तक कुल 9 वेक्सीनेशन सेंटर खोलकर आम लोगों का टीकाकरण का किया जा रहा है. इसी क्रम में कोरोना नोडल अधिकारी डॉ वीपी सिंह की तरफ से खटीमा स्थित कारखानों के कर्मचारियों और उनके परिजनों को कोविड वेक्सीन लगवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. खटीमा के पीलीभीत रोड पर स्थित ईस्टर इंडस्ट्रीज कारखाने में वेक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है.
कोरोना टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन
कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन ईस्टर कारखाने के मानव संसाधन प्रमुख अजय मेहता ने किया. ईस्टर कंपनी के 45 साल से ऊपर के कर्मचारियों और उनके परिजनों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. ईस्टर कंपनी के एचआर हेड अजय मेहता ने कहा कि कोविड संक्रमण से कंपनी के कर्मचारियों और उनके परिजनों को सुरक्षा कवच देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया है.
उत्साहित हैं कर्मचारी
टीकाकरण केंद्र में कर्मचारी और उनके परिजनों को कोविड का टीका लगाया जाएगा. कर्मचारी उत्साह के साथ कोविड टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं. कोरोना नोडल अधिकारी डॉ वीपी सिंह के अनुसार कोविड टीकाकरण को बढ़ाने के मकसद में खटीमा क्षेत्र की कंपनियों में कैंप लगाए जा रहे. टीकाकरण अभियान के तहत ईस्टर कंपनी में 45 साल से ऊपर के 200 से 250 के लगभग कर्मचारी और उनके परिजनों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: