RTI Disclosed Fraud in Health Department in Amroha: उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा (Amroha) में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का एक बड़ा कारनामा उजागर हुआ है. आरटीआई (RTI) के खुलासे में वकालत की पढ़ाई संग नौकरी करने का मामला सामने आया है. आरटीआई में मिली जानकारी के आधार पर शिकायतकर्ता ने डीएम से कार्रवाई की मांग वकालत की पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य विभाग में टीबी व एचआईवी सुपरवाइजर की संविदा पर नौकरी करने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की. आरोपित की कालेज और विभागीय कार्यालय में बराबर उपस्थिति लगती रही, 24 हजार रुपये भृमण भत्ता भी निकाल कर अपनी जेब भर ली.


कॉलेज के साथ संविदा पर नौकरी


पूरा मामला जनपद अमरोहा के क्षयरोग कार्यालय में प्रदीप कुमार टीबी व एचआईवी सुपरवाइजर के पद पर तैनात हैं. आरोप है कि, प्रदीप कुमार ने बदायूं के बांके बिहारी लॉ कालेज में 27 जुलाई 2013 को प्रवेश लिया था. नियमित पढ़ाई करने के बावजूद पांच मई 2015 को क्षयरोग विभाग में संविदा की नौकरी शुरू कर दी. आरोप है कि, संविदा कर्मी की कालेज व विभाग में भी नियमित बराबर हाजिरी लगती रही. विभागीय अधिकारियों की मेहरबानी से मानदेय भी निकलता रहा. संविदा कर्मी ने वर्ष 2016 में विधि की पढ़ाई पूरी कर ली. वकालत का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया. संजीव कुमार ने शिकायती पत्र में कहा कि, कालेज व विभाग से मांगी गई आरटीआई में इसका पर्दाफाश हुआ है. उन्होंने, डीएम से संविदा कर्मी की सेवा समाप्त कर मानदेय की ब्याज समेत रिकवरी कराने के साथ कार्रवाई की मांग की है. उधर, आरोपित प्रदीप कुमार ने कहा कि, सभी आरोप निराधार हैं. उन्होंने शाम की कक्षाओं में पढ़ाई की थी.


सर्वे राशि हड़पने का आरोप 


सर्वे धनराशि हड़पने का भी आरोप शिकायत कर्ता संजीव कुमार ने डीएम को अवगत कराया है कि, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम में गांवों का सर्वे करने के लिए सुपरवाइजर को पेट्रोल दिया जाता है. आरोप लगाया कि, वर्ष 2015-16 में बिना ड्यूटी के सुपरवाइजर प्रदीप कुमार पर विभागीय अधिकारी मेहरबान रहे और उनके खाते में सर्वे के नाम से 24, 852 रुपये का भुगतान कर दिया. बी के त्रिपाठी जिलाधिकारी अमरोहा ने कहा कि मेरी जानकारी में मामला संज्ञान में आया है पूरे मामले की जांच cmo से कराकर कार्रवाई की जाएगी.



ये भी पढ़ें.


PM Modi in Lucknow: लखनऊ में पीएम मोदी बोले, नौ लाख परिवारों को मिले आवास, अपने घरों में जलाएं दो दिये