लखनऊः उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग प्रदेश सरकार की तबादला नीति पर नाराजगी जाहिर कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग में हुए लिपिकीय संवर्ग के तबादले निरस्त करने की मांग लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने स्वास्थ्य भवन का घेराव किया.
यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश भर से आये सैंकड़ों कर्मियों ने स्वास्थ्य भवन पर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद इनकी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के साथ वार्ता हुई लेकिन बात नहीं बनी. फिलहाल इनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह ने बताया कि तबादली में बड़ी गड़बड़ी हुई है. नियमों की अनदेखी की गई है. दिव्यांगों का भी तबादला किया गया है. इसके अलावा महिलाओं का तबादला 600 से 800 किलोमीटर दूर तक किया गया है. जिनके पति-पत्नी दोनों सरकारी नौकरी में हैं, उनको भी अलग-अलग जगह तबादला कर दिया है.
कर्मचारियों ने कहा कि विभाग ने मृत और रिटायर कर्मियों का भी तबादला कर दिया था. विरोध के बाद 288 तबादलों में बदलाव किया है. लेकिन जब तक बाकी तबादलों में बदलाव नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा. वहीं इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दो टूक कह दिया है कि सभी तबादले निरस्त नहीं होंगे.
राकेश टिकैत की सरकार को धमकी, अगर मांग नहीं मानी तो लखनऊ को दिल्ली बना देंगे