अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली है. अलीगढ़ के जिला मलखान चिकित्सालय में बच्चा कोरोना की जांच करते हुए पाया गया है. इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मच गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी बीपी कल्याणी ने मामले की जांच के शहरी क्षेत्र के कोविड-19 जांच के इंचार्ज राहुल कुलश्रेष्ठ को दे दी है.


कोरोना की जांच कर रहा था बच्चा
मामला 20 अप्रैल का है जब अलीगढ़ के जिला मलखान सिंह चिकित्सालय में बच्चा कोरोना की जांच करते देखा गया था. मामले में जब अलीगढ़ के जिला स्वास्थ्य अधिकारी बीपी कल्याणी से बात की तो उनका कहना है कि ऐसी जानकारी आई थी कि मलखान सिंह चिकित्सालय में बच्चे को टेस्ट करते देखा गया था, ऐसा नहीं होना चाहिए. 


कठोर कार्रवाई की जाएगी
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच के बाद देखेंगे कि ये किसकी लापरवाही है. उसके बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी. मामले को लेकर जो वीडियो सामने आया है उसका का संज्ञान लिया गया है. शहरी क्षेत्र के राहुल कुलश्रेष्ठ इंचार्ज हैं. उनको इसकी जांच के लिए बोला गया है. 


ये भी पढ़ें:  


UP Coronavirus Update: कोरोना की खतरनाक रफ्तार, सामने आए रिकॉर्ड 37238 केस, जानें- मौत का आंकड़ा