Firozabad: आ गया मच्छरों का यमराज! स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल, डेंगू का लार्वा चट कर जाएंगी ये मछलियां
Firozabad Dengue Cases: फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल बुखार के मामलों पर ब्रेक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अनूठी पहल की है. विभाग को उम्मीद है कि इससे बुखार के मामलों में कमी आ सकेगी.
Firozabad Dengue Cases: यूपी के फिरोजाबाद जिले में डेंगू और वायरल बुखार (Viral Fever) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है. इसके अलावा 540 से अधिक बच्चों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन व नगर निगम इससे निपटने के तमाम उपाय कर रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद बुखार और बढ़ते रोगियों की संख्या पर काबू नहीं पाया जा सका है. बुखार के प्रकोप को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की है.
प्रशासन की टीम ने डेंगू के लार्वा को मारने के लिए अलग प्रयोग किया है. लार्वा को मारने के लिए गम्बूजिया मछलियों का सहारा लिया जा रहा है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की टीम फिरोजाबाद पहुंची है. रुके हुए पानी में गम्बूजिया मछलियों को छोड़ा जा रहा है. ये मछलियां डेंगू का लार्वा चट कर जाती है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके जरिए बुखार के मामलों में कमी आएगी.
इसके अलावा शहर के अधिकांश स्थानों पर एंटी लारवा का छिड़काव भी किया जा रहा है. बदायूं से 50 पैकेटों में आई 25 हजार मछलियों को अराव, सिरसागंज के कई तालाबो में छोड़ा गया है. अगर ये प्रयोग सफल रहा तो शहर में पुराने जल भराव में इन गम्बूजिया मछलियों को छोड़ा जाएगा.
सीएमओ डॉक्टर दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि उन्होंने 25 हजार की संख्या में मछलियों को बदायूं से मंगाया है. यह एक विशेष प्रजाति की गम्बूजिया मछली है. इसकी विशेषता है कि यह डेंगू का लार्वा खाती है. कई जगह पर यह प्रयोग सफल रहा है. शहरी इलाकों से सटे आसपास के उन तालाबों में मछलियों को छोड़ा जा रहा है जहां पर लार्वा मिला है. सीएमओ ने बताया कि अभी फिलहाल इन्हें शहर से सटे हुए तालाबों में डाला जा रहा है. जल्द ही शहरों में जहां-जहां जलभराव है और डेंगू का लार्वा जिस जगह भी मिलेगा वहां इन मछलियों को छोड़ा जायगा.
ये भी पढ़ें: