Ambulance Drivers Strike: यूपी के कानपुर जिले में भी एंबुलेंस चालकों की हड़ताल का असर देखा जा रहा है. हड़ताल के चलते मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताल के असर को कम करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है. एंबुलेंस चालकों का आंदोलन लंबा खिंचता देख नई व्यवस्था शुरू की गई है.
दरअसल, जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से स्वास्थ विभाग ने एंबुलेंस को चलाने के लिए ड्राइवरों की मांग की है. सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि 80 में से 65 एंबुलेंस को चलाने की व्यवस्था कर ली गई है. जबकि 3 ALS यानी एडवांसड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में से 2 ALS चलाई जा रही हैं.
एंबुलेंस चलाने आए ड्राइवर मोहम्मद अनीस ने बताया कि जो ड्राइवर टेंपो, ट्रक और दूसरी गाड़ी चलाते थे उन्हें एंबुलेंस को चलाने के काम में लगाया गया है. ऐसे में एंबुलेंस नौसिखिए चला रहे हैं और तमाम गलतियां भी कर रहे हैं. उन्हें ये आशा है कि अब उनकी नौकरी स्थायी हो सकती है. क्योंकि उन्हें ऐसा कहकर एंबुलेंस चलवाई जा रही है.
वही अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत संविदा चालकों का कहना है कि उनकी मांगें माने जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. स्वास्थ्य विभाग ने जो वैकल्पिक व्यवस्था की है वह लंबे समय तक नहीं चल सकती क्योंकि इन ड्राइवरों को ना तो एंबुलेंस चलाने का अनुभव है और ना ही तकनीकी स्टाफ उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: