आगरा,एबीपी गंगा। अब झोला छाप डॉक्टरों व क्लीनिक की खैर नहीं है। स्वास्थय विभाग ने इन पर कार्रवाई करते हुये छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक विभाग ने सात झोला छापों के खिलाफ अलग अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई है।


पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने झोला छाप की क्लीनिक पर छापे मार थे। इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की बात भी कही थी। मगर, इसके बाद मामला ठंड बस्ते में चला गया था। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने गनी क्लीनिक रामनगर पुलिया शाहगंज के हिफजूल गनी, विवेकानंद क्लीनिक केके नगर के आरके राय, खंदौली स्थित चौहान क्लीनिक के भूपेंद्र कुमार, खंदौली में संचालित बंगाली दवाखाना के एसके मंडल, भारती क्लीनिक के संचालक दिनेश चंद भारती, चांदसी दवा खाना कागारौल के आरके राय व चांदसी दवाखाना कागारौल के धर्मेद्र विश्वास के खिलाफ संबंधित थाने में एफआइआर दर्ज कराने के लिए स्पीड पोस्ट से तहरीर भेज दी गई है।


एसीएमओ डॉ. अजय कपूर ने बताया कि झोला छापों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है।


दो झोला छाप की दुकान सील हॉस्पिटल में मरीज भर्ती पर रोक : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो झोला छापों की दुकानों पर छापा मारा। दुकानों पर सील लगा दी गई। ट्रांस यमुना कॉलोनी में डॉक्टर और स्टॉफ न मिलने पर मरीज भर्ती पर रोक लगा दी गई।