Firozabad Viral Fever News: यूपी के फिरोजाबाद जिले में वायरल बुखार ने कहर बरपाया हुआ है. बुखार के रोजाना इतने मामले आ रहे हैं कि जिले में स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा गई हैं. जिले का 100 शैय्या मेडिकल अस्पताल (Medical College) इसकी तस्दीक करता दिख रहा है. क्षमता से कई ज्यादा अधिक मरीजों के भर्ती होने के कारण इलाज में दिक्कतें आ रही हैं. आलम ये है कि अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जगह भी नहीं बची है.
उधर, मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के दावे और जमीनी हकीकत का अंतर भी नजर आया. दरअसल, 12 वर्षीय बीमार बच्चा अस्पताल के बाहर काफी देर तक यूं ही पड़ा रहा. बच्चे के इलाज के लिए उसकी मां प्रिंसिपल के सामने गुहार लगाती रही. बच्चे की मांग प्रिंसिपल के पैरों में भी गिर गई. आखिरकार मीडिया के हस्तक्षेप के बाद बच्चे को वार्ड में भर्ती किया गया. बता दें कि इस समय मेडिकल कॉलेज में 540 बच्चे भर्ती हैं.
12 वर्षीय बच्चे का नाम चिंटू बताया जा रहा है. चिंटू काफी देर तक अस्पताल के बाहर अपनी बहन की गोद में बेसुध लेटा रहा. गौरतलब है कि 6ठी क्लास का छात्र चिंटू शिकोहाबाद के एटा चौराहे पर रहता है. चिंटू की मां मिथलेश कुमारी ने बताया कि बच्चे को 5 दिन पहले बुखार आया और इसका शिकोहाबाद में इसका इलाज चला. तीन दिन बाद आज शिकोहाबाद से राजकीय मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में इसको एंट्री नहीं मिली.
मीडिया के हस्तक्षेप के बाद ही चिंटू को भर्ती किया गया. राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ संगीता अनेजा ने इस मामले में संज्ञान लिया. उन्होंने चिंटू को तत्काल ही बच्चा वार्ड में एडमिट कर उसका इलाज शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: