हरदोई: चिकित्सा राज्य मंत्री की सलाह कुछ दिन प्याज कम खाए जनता
हरदोई के चिकित्सा राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने हरदोई में अस्पताल के निरिक्षण को दौरान लोगों से कहा कि इस दौरान प्याज कम खाएं।
हरदोई, एबीपी गंगा। हरदोई के जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कुछ समय के लिए प्याज कम खाने की सलाह दी है।उन्होंने कहाकि बरसात व फसल खराब होने से कमी आई होगी।
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जिला अस्पताल का निरीक्षण करने वह जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानते हुए मरीजों को फल वितरण किये। गर्ग ने शौचालय में गंदगी देखकर जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई। बेड पर फटी चादर मिलने से उन्होंने नाराजगी जाहिर की। ऑक्सीजन प्लांट हकीकत जानी और वार्ड में मौजूद स्टाफ नर्स ऑक्सीजन का लेखा जोखा मांगा जो वो नहीं दे सकी। जिसको लेकर भी उन्होंने बेहद नाराजगी जाहिर की। मंत्री के आधा घंटे के निरीक्षण के दौरान जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का पसीना छूटता दिखा।
मंत्री को यहां बुखार के मरीज भी अधिक दिखे। उन्होंने कहा कि जो खामियां पाई गई हैं, उन्हें गंभीरता से लिया जा रहा है और मामले में कार्वाई की जाएगी। मंत्री ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर कहा कि बरसात व फसल खराबी से एक सब्जी में कमी आई होगी। उन्हें नहीं लगता कि एक परिवार में 50 से 100 ग्राम से ज्यादा का छौंक लगता है। कहा कि वह तो यह कहेंगे कुछ दिन प्याज कम खाया जाए।