शामली. जिला अस्पताल के कोविड एल-2 अस्पताल में कोरोना मरीज को 10 हजार रुपये लेकर खाली ऑक्सीजन लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मी ने रिश्वत के पैसे लौटा दिए हैं. हालांकि, आरोपी स्वास्थ्यकर्मी को विभाग की शिकायत पर थाना आदर्श मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रिश्वतखोर कर्मचारी का मृतक की पत्नी को रुपये लौटाने का वीडियो वायरल हो गया है.
रुपये लेकर खाली सिलेंडर लगा दिया था
ये मामला करीब पांच दिन पुराना है. संयुक्त जिला चिकित्सालय के एल-2 थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव हरड़ फतेहपुर निवासी सत्यवान को कोविड-19 के उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. हालत खराब होने पर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तो वहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी संजय कुमार ने मरीज के परिजनों से 10 हजार रुपये लेकर खाली ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना मरीज को लगा दिया. थोड़ी देर बाद कोरोना मरीज की मौत हो गई थी. पता करने पर खाली सिलेंडर लगाये जाने की जानकारी हुई तो परिजनों में रोष फैल गया. रिश्वतखोर कर्मचारी संजय की पिटाई कर दी.
घटना को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ तो थाना आदर्श मंडी पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने घटना के संबंध में मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी स्वास्थ्यकर्मी संजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कोरोना मरीज की मृत्यु से जुड़े मामले में शनिवार को उस समय नया मोड़ आया जब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो में 10 हजार रुपये लेने का आरोपी स्वास्थ्यकर्मी कोविड अस्पताल के प्रभारी डा. सफल कुमार के सामने क्षमा याचना कर रहा है. आरोपी अपने हाथ में एक पैकेट लिए हुए है, जिसमें पीड़ितों से लिए गए पैसे बताये जा रहे हैं. करीब दो मिनट आठ सेकेंड के इस वीडियो में मृतक ग्रामीण की पत्नी और उसके पास एक अन्य व्यक्ति बैठा है, जबकि दो-तीन युवक मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं.
वायरल वीडियो में पीड़ित महिला और उसके परिजन आरोपी स्वास्थ्यकर्मी को काफी भला बुरा भी कह रहे हैं. आरोपी रिश्वत की राशि कागज के पैकेट में देने का प्रयास करता है, लेकिन महिला के परिजन उसे रकम खुले में गिनकर दिखाने का दबाव बना रहे हैं. बाद में वह पीठ घुमाकर रकम गिनता है। स्वास्थ्यकर्मी कुर्सी पर बैठी मृतक की पत्नी के पैर पकड़कर माफी मांग रहा है और पैसे वापस लेने की गुहार लगा रहा है।
ये भी पढ़ें: