Agra Radha Swami Satsang Sabha: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के दयालबाग इलाके में 23 सितंबर को शनिवार के दिन पुलिस और प्रशासन ने सरकारी भूमि पर कब्जे के मामले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. यह अतिक्रमण हटाओ अभियान राधा स्वामी सत्संग सभा की ओर से कब्जा किए गए भूमी पर चला. जिस दौरान प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग सभा का गेट गिरा दिया गया. वहीं प्रशासन की टीम के जाते ही सत्संगियों ने मिलकर गेट फिर से खड़ा कर दिया.


 इसके बाद एक बार फिर से पुलिस और प्रशासन की टीम रविवार को फिर से अवैध कब्जे को हटाने पहुंची. जिस दौरान पुलिस का आमना-सामना सत्संगियों से हो गया. ऐसे में माहौल को शांत करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी सामने आए और सत्संगियों को समझाने की कोशिश की गई. इस दौरान सत्संगियों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया, जिसके बाद मौके पर जमकर हंगमा पैदा हो गया और फिर बेकाबू हुई भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. 


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिया स्टे


फिलहाल एक ओर जहां लाठीचार्ज में कई लोग ओर पुलिसकर्मी घायल हुए. वहीं राधा स्वामी सत्संग सभा ने सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी. इस पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने राधा स्वामी सत्संग सभा को मामुली राहत देते हुए दो दिनों के लिए प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक लगाते हुए स्टे आर्डर जारी कर दिया था. आज इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.


हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में सोमवार को दो दिनों का स्टे लेते हुए प्रशासनिक टीम से जवाब मांगा था. जिस पर प्रसाशनिक अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक रास्तों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में अपना पक्ष रखेंगे. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट की कार्रवाई से पहले ही जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. हाईकोर्ट में अपने पक्ष को मजबूती से रखने के लिए जिल प्रशासन ने चकबंदी के रिकॉर्ड खंगाल डाले हैं. प्रशासन का कहना है कि यह दस्तावेज साफ कर देंगे कि आम रास्ता सार्वजनिक है, जिस पर किसी एक का अधिकार नहीं हो सकता है.


पीएम मोदी को लिखा गया पत्र


वहीं राधा स्वामी सत्संग सभा के एक सत्संगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर आपबीती सुनाई है. जिसमें उन्होंने सत्संगियों की ओर से किए जा रहे कई समाजसेवी कामों का हवाला देते हुए यालबाग क्षेत्र में चल रहे घटनाक्रम के बारे में अपना पक्ष रखा है. इस पत्र में सत्संगी ने पीएम मोदी से सत्संगियों और प्रशासन की टकराव के बारे में भी जिक्र किया है. राधा स्वामी सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी एसके नैय्यर ने इस पत्र को लेकर पुष्टि की है.


अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा


अब इस मामले पर राजनीति भी होना शुरू हो गई है, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्संगियों पर हुई कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि "ये सत्संग की महान भारतीय परंपरा पर घातक प्रहार है, जिसका आस्थावान और शांतिप्रिय राधा स्वामी मतावलंबी पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं. इस अन्याय के विरोध में सपा राधास्वामी सत्संग के साथ खड़ी है और दयालबाग को बचाने की मुहिम में हर तरह से साथ है. बीजेपी का धर्म-विरोधी बुलडोजर जनता नहीं सहेगी."


यह भी पढ़ेंः 
UP News: रामायण के 'श्रीराम' अरुण गोविल की केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात, डिप्टी सीएम ने कई विषयों पर की बात