(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गाजियाबाद मामला: मुख्य आरोपी प्रवेश की रिमांड याचिका पर आज सुनवाई, अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद मामले में मुख्य आरोपी प्रवेश की रिमांड की याचिका पर आज सुनवाई होगी. पुलिस ने रिमांड के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की है.
गाजियाबाद. लोनी में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले में आज मुख्य आरोपी प्रवेश की रिमांड की याचिका पर सुनवाई होगी. मामले में पुलिस ने अदालत में प्रवेश की रिमांड के लिए अर्जी लगाई है. प्रवेश ही मुख्य आरोपी है जिससे पुलिस अब तक कोई पूछताछ नहीं कर पाई है. क्योंकि वो एक एक्सटॉर्शन के एक दूसरे मामले में पहले से ही जेल में बंद है.
प्रवेश के ही मोबाइल से बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो बनाया गया था. अभी तक पुलिस को मोबाइल बरामद नहीं हुआ है और ना ही असली वीडियो मिल पाया है. पुलिस उसे रिमांड में लेकर मामले की गहराई तक जाने की कोशिश करेगी.
चार आरोपी गिरफ्तार
इससे पहले पुलिस ने बुधवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इंतजार और सद्दाम उर्फ बौना नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस अब तक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपी जमानत पर बाहर हैं. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
सियासत तेज
वहीं, मामले में सियासत अभी भी जारी है. विपक्षी दलों ने इस घटना के बाद जहां योगी सरकार पर निशाना साधा है. तो वहीं, सरकार ने कहा है कि मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ऐसा नहीं होने देगी.
ये भी पढ़ें: