श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद : ठाकुर केशवदेव महाराज के दावे पर आज मथुरा कोर्ट में सुनवाई, जानें मामला
मथुरा की अदालत में आज श्री कृष्ण जन्मभूमि से मस्जिद को हटाने की याचिका पर सुनवाई होगी. आज चारों प्रतिवादी कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगे.
मथुरा. श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर से शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की याचिका पर आज मथुरा की अदालत में सुनवाई होगी. ठाकुर केशव देव जी महाराज बनाम इंतजामियां कमेटी वाद पर ये सुनवाई होगी. बता दें कि पिछली तारीख पर 4 प्रतिवादियों में से 2 प्रतिवादी ही उपस्थित हुए थे. 22 जनवरी को हुई पिछली सुनवाई में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह प्रबंधन कमेटी अदालत में उपस्थित हुए.
आज चारों प्रतिवादी कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगे. इसके अलावा कोर्ट महेन्द्र प्रताप सिंह के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट लेखपाल) नियुक्त कर विवादित स्थल के निरीक्षण का आदेश दे सकता है. इसके अलावा इस मामले में हिंदू आर्मी के वाद स्वीकार करने पर भी फैसला लिया जा सकता है.
क्या है मामला श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट और अन्य की तरफ से 23 दिसंबर 2020 को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में दावा दाखिल किया गया है. याचिकाकर्तां की तरफ से श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थित भगवान केशव देव को वादी बनाकर दावा दाखिल किया गया है. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, शाही ईदगाह मस्जिद, श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट, श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान को प्रतिवादी बनाया गया है. बता दें कि याचिका में श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने ओर शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग रखी गई है.
ये भी पढ़ें: