Sambhal News: संभल हिंसा के आरोपियों की जमानत याचिका पर टली सुनवाई, अदालत ने दी नई तारीख
UP News: संभल हिंसा के आरोपियों की जमानत याचिका पर अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी है. अब इस मामले में अदालत 7 और 10 फरवरी को सुनवाई करेगी. वहीं एक आरोपी ने जमानत अर्जी वापस ले ली है.

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवम्बर 2024 को हुई हिंसा के आरोपियों की ज़मानत याचिकाओं पर अब 07 और 10 फरवरी को सुनवाई होगी. संभल हिंसा के चार आरोपियों में से तीन की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट से आज नई तारीख मिली है. इसमें दो आरोपियों की ज़मानत याचिका पर सुनवाई 07 फरवरी को होगी और एक की अर्जी पर 10 फरवरी को सुनवाई होगी. चौथे आरोपी ने जमानत अर्जी वापस ले ली है. 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी. पुलिस ने हिंसा के 73 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
बताया गया कि अदालत ने कल 15 आरोपियों की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी थी. आज कोर्ट से हिंसा के चार आरोपियों में से तीन को सुनवाई के लिए नई तारीख मिल गई है. दो आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई सात फरवरी को होगी, जबकि एक आरोपी की जमानत अर्जी पर सुनवाई 10 फरवरी होगी. वहीं चौथे आरोपी ने अपनी जमानत अर्जी वापस ले ली. संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर 2024 को हुए बवाल में चार लोगों की जान चली गई थी, कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, उपद्रवियों ने पुलिस टीम और उनके वाहन पर पथराव किया था और आगजनी भी की गई थी. इस मामले में संभल कोतवाली और नखासा थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं.
शुक्रवार को जमानत अर्जी पर होनी थी सुनवाई
शुक्रवार को दिलनवाज, असद, रफी उजम्मा उर्फ रजी की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी, साथ ही जनपद न्यायाधीश से स्थानांतरित होकर आई आरोपी आमिर की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई शुक्रवार को होनी थी. आरोपी दिलनवाज व असद के अधिवक्ता ज़फर अली द्वारा स्थगन प्रार्थना पत्र न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/रेप केसेस एंड पॉक्सो एक्ट निर्भय नारायण राय की अदालत में दिया गया, जिसमें जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए सात फरवरी निश्चित की गई है. रफी उजम्मा उर्फ रजी के जमानत प्रार्थना पत्र को उनके अधिवक्ता द्वारा बल न दिए जाने को कहा गया, जिसके बाद जमानत प्रार्थना पत्र वापस ले लिया गया. इसके बाद आमिर के जमानत प्रार्थना पत्र पर सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता हरिओम प्रकाश उर्फ हरीश सैनी द्वारा स्थगन लगाया गया, जिस पर सुनवाई के लिए 10 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा का पाक कनेक्शन! पाकिस्तानी मौलान से बात करने वाला युवक गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

