हरिद्वार, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस का असर अब उत्तराखंड की अदालतों में भी देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ प्रशासन ने सभी सार्वजानिक स्थानों को बंद कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ अब न्यायालयों में भी काम बाधित होने लगा है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए 31 मार्च तक रूटीन मामलों की सुनवाई पर रोक लगा दी गई है। अब सिर्फ विशेष मामलों पर चार जिलों की अदालतों में ही सुनवाई होगी।


कैदियों, वकीलों और गवाहों को भी राहत दे दी गयी है। कोर्ट ने 31 मार्च तक न कोई रिमांड और न ही गवाहों की गवाई की बाध्यता रखी है। 31 मार्च तक केवल देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में स्थित सभी कोर्ट में केवल विशेष मामलों पर ही सुनवाई होगी।


आपको बतादें कि कोर्ट में हर दिन हजारों की तादात में लोग अपने मामलों को लेकर आते हैं। भीड़ बढ़ने से कोर्ट में कोरोना वायरस न फैले इसीलिए यह र्निणय लिया गया है।