प्रयागराज. यूपी में कोरोना से जुड़े मामलों की मॉनिटरिंग करने वाली इलाहाबाद हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में एक बार फिर से सुनवाई होगी. सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए थोड़ी देर में शुरू होगी. आज होने वाली सुनवाई में दो मु्द्दों पर चर्चा होगी.
बता दें कि तीन दिन पहले हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने यूपी में ऑक्सीजन और दवाओं की किल्लत पर गहरी नाराजगी जताई थी. हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतें आपराधिक कृत्य हैं और यह नरसंहार की तरह हैं.
इन मुद्दों पर होगी सुनवाई
- आज होने वाली सुनवाई के दौरान यूपी सरकार को अस्पतालों में बेड की स्थिति, ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था और दवाओं व इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में ब्यौरा पेश करना होगा
- पंचायत चुनावों की मतगणना में कोविड प्रोटोकॉल का पालन ना होने पर 8 जिलों के काउंटिंग सेंटर्स की सीसीटीवी फुटेज भी कोर्ट में पेश की जाएगी
- राज्य निर्वाचन आयोग को कोर्ट में यह जानकारी भी देनी होगी कि मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ उसने क्या कार्रवाई की है
- सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जज रहे जस्टिस वीके श्रीवास्तव की मौत के बारे में भी कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी.
ये भी पढ़ें: