लखनऊ. देश के अन्य राज्यों के अलावा यूपी में भी कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा हो रहा है. यही वजह है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सुनवाई को लेकर अहम फैसला लिया है. हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने राज्य की राजधानी में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर अदालत कक्ष में शारीरिक उपस्थिति के साथ सुनवाई पूरी तरह से रोक दी है. फिलहाल सिर्फ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये ही सुनवाई होगी.


इस बारे में एक प्रशासनिक आदेश मंगलवार देर शाम वरिष्‍ठ रजिस्ट्रार ने जारी किया. अभी यह व्यवस्था सिर्फ इस सप्ताह के लिए की गई है. उल्लेखनीय है कि अदालत पहले से ही सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई कर रही है.


यूपी में कोरोना के करीब 6 हजार मामले
उधर, यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,928 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा संक्रमण से 30 लोगों की मौत भी हुई है. अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 5,928 नये संक्रमित पाये गये हैं जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,39,928 हो गई है.


उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 30 संक्रमितों की मौत के बाद जान गंवाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,924 हो गई है. सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,999 मामले आए थे. प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस समय संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 27,509 है.


ये भी पढ़ें:



मुख्तार अंसारी को यूपी के बांदा जेल लाया गया, बैरक नंबर-16 होगा माफिया का नया ठिकाना


Kumbh 2021: सीएम तीरथ सिंह बोले, कोरोना के बावजूद दिव्य और भव्य होगा महाकुंभ