Prayagraj News: अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरू परमहंस दास को ताजमहल (Tajmahal) में एंट्री नहीं दिए जाने के मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में गुरुवार दोपहर 12:30 बजे सुनवाई होने की उम्मीद है. महंत परमहंस दास की यह सुनवाई जस्टिस अब्दुल रहमान मसूदी और जसिटिस विक्रम डी चौहान की डिवीजन बेंच में होगी.
एंट्री के लिए दायर की थी याचिका
दरअसल, महंत परमहंस ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में ताजमहल के अंदर एंट्री करने के लिए याचिका दायर की थी. यह याचिका महंत परमहंस दाम और उनके अनुयाई आचार्य महामंडलेशअवर धर्मेंद गिरी के ओर से दाखिल की गई थी. उन्होंने इलाहाबाद हीकोर्ट से धर्म दंड और गेरुआ वस्त्र के साथ ताजमहल में एंट्री करने की अनुमति दिए जाने की मांग इलाहाबाद हाईकोर्ट से की है.
महंत परमहंस ने अपने इस याचिका में भारत सरकार, आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डायरेक्टर, आगरा के डीएम, आगरा के एसएसपी और ताजमहल के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के साथ ही चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर को पक्षकार बनाया है. आपको बता दें कि महंत परमहंस दास को धर्मदंड के कारण ताजमहल में एंट्री नहीं दी गई थी. वहीं जब वह दोबारा ताजमहल जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लेकर अयोध्या वापस भेज दिया था.
आज होगी इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई
इसी मामले को लेकर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में महंत परमहंस द्वारा दायर याचिका की सुनवाई होगी. उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए ताजमहल में एंट्री देने की अपील की है. आपको बता दे की महंत परमहंस 5 मई को ताजमहल को तेजो महालय बताकर एंट्री करने की कोशिश की थी पर पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लेकर वापस अयोध्या भेज दिया था. जिसके बाद उन्होंने ताजमहल में एंट्री के लिए याचिका दायर की थी.
यह भी पढ़ें:
Noida News: थार में हॉकी स्टिक के साथ स्टंट करने का आरोपी युवक गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की गाड़ी