यूपी में लगातार बढ़ रहा है गर्मी का प्रकोप, लखनऊ के डीएम ने दिए आदेश- बदला स्कूलों का समय
डीएम ने आदेश दिया है कि 30 अप्रैल से सभी कक्षा 10 तक के स्कूल सुबह 7.30 बजे से 12 बजे तक और कक्षा 11 से कक्षा 12 तक के स्कूल 1 बजे तक खुलेंगे।
![यूपी में लगातार बढ़ रहा है गर्मी का प्रकोप, लखनऊ के डीएम ने दिए आदेश- बदला स्कूलों का समय Heat Wave Impact School timing changed in lucknow यूपी में लगातार बढ़ रहा है गर्मी का प्रकोप, लखनऊ के डीएम ने दिए आदेश- बदला स्कूलों का समय](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/04/29150407/heatlko-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बढ़ती गर्मी की वजह से लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का आदेश दिया है। तमाम सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वो स्कूलों के समय में बदलाव करें। डीएम ने आदेश दिया है कि 30 अप्रैल से सभी कक्षा 10 तक के स्कूल सुबह 7.30 बजे से 12 बजे तक और कक्षा 11 से कक्षा 12 तक के स्कूल 1 बजे तक खुलेंगे।
गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला
बढ़ता तापमान स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। कौशल राज शर्मा ने कहा कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में गर्मी कम होने की संभावना नहीं है, जिसको संज्ञान में लेते हुए यह बदलाव किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अपने संस्थान को खोलने के समय का फैसला खुद करें और अगर वह बताए गए समय से पहले स्कूल बन्द करना चाहते हैं तो इसका फैसला भी वो खुद ले सकते हैं।
न करें लापरवाही
इस वक्त सेहत को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है। लू के प्रभाव को कम करने व इससे बचने के लिए कारगर उपाय 'सावधानी' ही बचाव है। गर्मी से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी या तरल लें। यदि प्यास न लगी हो तब भी बीच-बीच में जूस या शर्बत जैसे पेय जरूर लें। हल्के रंग वस्त्र पहनें व धूप का चश्मा, छाता, टोपी व चप्पल का प्रयोग करें। यदि खुले में कार्य करते हैं तो सिर, चेहरा, हाथ व पैरों को गीले कपड़े से ढक कर रखें। यात्रा करते समय पीने का पानी अपने साथ अवश्य ले जाएं। शरीर में पानी की कमी दूर करने को ओआरएस, घर में बने हुए पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ का उपयोग करें।
प्रभावित हो रहा है पर्यावरण
बता दें कि ग्रीन हाउस गैसों के बढ़ते प्रभाव से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसी का दुष्परिणाम है कि पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है। अल डोराडो नाम की एक वेबसाइट के मुताबिक, बीते शुक्रवार को मध्य भारत पृथ्वी के सबसे गर्म जगहों में रहा है। इस वेबसाइट ने शुक्रवार को दुनिया के सबसे गर्म 15 शहरों के नाम दिए थे जिसमें से सभी शहर भारत के ही थे।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)