Heat Wave in Bundelkhand: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुंदेलखंड (Bundelkhand) में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. आसमान से आग बरस रही है और गर्म लू के थपेड़ों ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. इस बीच लोगों के हीटस्ट्रोक की चपेट में आने का सिलसिला जारी है. अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है और सभी अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं. हमीरपुर (Hamirpur) जिला अस्पताल सीएमएस डॉ आर एस प्रजापति ने कहा कि भीषण गर्मी से लोग हीटस्ट्रोक (Heatstroke) से बुरी तरह बीमार हो रहे हैं. जिला अस्पताल (District Hospital) में हर रोज सात से आठ सौ मरीज आ रहे हैं, जिनमे से ज्यादातर हीटस्ट्रोक, उल्टी, दस्त और बुखार (Fever) के मरीज शामिल है. 


लू के थपेड़ों ने किया परेशान
इस बीच हमीरपुर के लोगों का कहना है कि, हमीरपुर जिले में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां पारा 49 डिग्री तक पहुंच चुका है. पिछले मंगलवार को पार 46 डिग्री था फिर बुधवार को 47 डिग्री पर जा पहुंचा था. गुरुवार, शुक्रवार को पारा 48 डिग्री पर था तो शविवार और रविवार को तो पारा 49 डिग्री पर अटक कर लोगो को भीषण गर्मी से बेहाल कर रहा है. बीचे शनिवार और आज मंगलवार को पारा 46 डिग्री रहा है. तेज धूप और लू के थपेड़ों के चलते लोग घरों में ही दुबकने को मजबूर हैं. भीषण गर्मी से कोई राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है लोगो का कहना है कि आसमान से आग बरस रही है इतनी गर्मी कभी नहीं देखी है.


जारी है भीषण गर्मी का प्रकोप 
लोगों ने ये भी कहा कि, आसमान से आग बरसने और भीषण गर्मी से सिर्फ हमीरपुर जिले के लोग ही नहीं बल्कि बुंदेलखंड के सभी सातों जिलों महोबा, बांदा, चित्रकूट, जालौन, झांसी, ललितपुर जिलों में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. लोग बुरी तरह से गर्मी से बेहाल है. बुंदेलखंड में यूं तो हर साल गर्मी पड़ती है पर इस साल तो गर्मी ने पिछले तमाम सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है जिससे हाहाकार मच गया है.


ये भी पढ़ें:


Azam Khan को SC में नहीं मिली राहत, कोर्ट ने जमानत पर फैसला रखा सुरक्षित


Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर आया सपा सांसद एसटी हसन का बयान, कहा- जो काम मुगलों ने किया...