Agra Hot Weather: आगरा में इन दिनों गर्मी का प्रकोप जारी है. भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है. गर्मी से जमीन तप रही है..सड़कें धधक रही हैं और गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. भीषण गर्मी और लू से लोग बेहाल नजर आ रहे है. दिन में आसमान से आग बरस रही है तो रात को गर्म हवाएं सता रही है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल इस गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. 


मौसम विभाग के मुताबिक आने वाली दिनों में भी गर्मी से कोई राहत मिलने वाली नहीं है. जनपद में इसी तरह हीट वेव और लू का प्रकोप जारी रहेगा. भीषण गर्मी को लेकर लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है. लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी गई है. बहुत ज़रूरी हो तो ही घर से बाहर निकले, धूप में ख़ाली पेट न निकलने और शरीर को पूरा ढककर ही बाहर जाएं. 


भीषण गर्मी ने किया लोगों को परेशान
ताजनगरी आगरा का तापमान बढ़ रहा है. जनपद में औसतन अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. धूप की ऐसी तपिश देखने को मिल रही है कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. दिन की समय गर्मी की वजह से सड़कें सूनी है. लोग गमछा या सूती कपड़े से ख़ुद को ढककर चल रहे हैं. 


भीषण गर्मी को देखते हुए तमाम उपाय किए जा रहे है. गर्मी की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर दिख रहा है. लोगों बीमार पड़ रहे हैं. अस्पतालों में उलटी, दस्त और घबराहट के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग ने धूप में बुजुर्ग और बच्चों को नहीं निकलने की सलाह दी है. क्योंकि इस तेज धूप का ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर हो रहा है.  


गर्मी से परेशान लोग अब मानसून का इंतजार में आसमान में टकटकी लगाकर देख रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में ऐसी ही गर्मी पड़ने के आसार जताए गए हैं. लोगों से अपील का जा रही है कि वो घर से कम से कम निकले और शरीर को ढककर ही बाहर जाएं.


UP Politics: राहुल गांधी के रायबरेली चुनने के पीछे यह है कांग्रेस का यूपी में प्लान! BJP और BSP की बढ़ेंगी मुश्किलें?