UP Heatwave: उत्तर प्रदेश में हीट वेव (Heatwave) की वजह से लगातार बढ़ते मरीजों और मौतों को लेकर योगी सरकार एक्शन में आ गई है. सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने प्रदेश में लू की स्थिति को लेकर आज एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें अधिकारियों को हर स्तर पर बचाव के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए. सीएम योगी ने निर्देश दिया कि हीटवेव के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए, कहीं भी पेयजल का अभाव न हो, बाजार, मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही बीमारी की स्थिति में चिकित्सकीय सुविधा भी मुहैया करना को कहा.


यूपी समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों हीट वेव की चपेट की है. भीषण गर्मी और लू की वजह से अचानक अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है वहीं पिछले नौ दिनों में 128 लोगों की मौत से भी हड़कंप मचा हुआ है, हालांकि इन मौतों की सटीक वजह की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राज्य में हालात को देखते हुए सीएम योगी ने तत्काल अधिकारियों को आम लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. 


सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश 


सीएम योगी ने सभी जगहों पर बिजली और पर्याप्त पानी मुहैया कराने को कहा और निर्देश दिए कि कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए. वहीं आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को पहले से दिन के मौसम की जानकारी मिल सके. प्राणि उद्यानों या अभयारण्यों में जानवरों के लिए हीट वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन, उनके चारे और पानी की उचित व्यवस्था के आदेश दिए गए हैं. गोशालाओं में पशुधन के चारे और पानी की उचित व्यवस्था की जाए. 


यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप


यूपी में पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के विभिन्न जिलों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप देखा जा रहा है, जिसकी वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऐसी स्थिति में आम जनजीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए हैं और अस्पतालों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. गर्मी की वजह से बीमारी की स्थिति में हर किसी को मेडिकल सुविधा मिले इसके भी इंतजाम किए जाए. 


लखनऊ में सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई इस उच्चस्तरी बैठक में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, अपर मुख्घ्य सचिव वन, प्रमुख सचिव राजस्व, राहत आयुक्त उपस्थिति रहे. 


ये भी पढ़ें- Gandhi Peace Award: गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने के विरोध पर डॉ कुमार विश्वास की कड़ी प्रतिक्रिया, कही ये बात