Heatwave in UP: पूर्वांचल में एक सप्ताह से पारा 42 डिग्री के पार, चंदौली जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी
Heatwave: चंदौली जिला अस्पताल में रजिस्ट्रेशन और इलाज के बीच मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ मरीजों को इमरजेंसी की जरूरत पड़ रही है. अब तक 12 मौत का आंकड़ा सामने आया है.
Heatwave in India: उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल प्रचंड गर्मी और हीटवेव के भयंकर चपेट में है. गाजीपुर, बलिया जौनपुर, वाराणसी और चंदौली में पिछले एक सप्ताह से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है. अस्पतालों में पहुंचनेवाले मरीजों की संख्या अचनाक बढ़ गई है. ओपीडी में सुबह से लोगों की लंबी-लंबी कतार देखी जा सकती है. चंदौली जिला अस्पताल में रोजाना करीब 12 मरीज तेज बुखार और उल्टी की शिकायत के साथ पहुंच रहे हैं. मरीजों के हीटवेव की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है.
अस्पताल में रोजाना भर्ती हो रहे हीटवेव के 12 मरीज
रजिस्ट्रेशन और इलाज के बीच मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ मरीजों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है. अब तक 12 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उर्मिला सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में रोजाना 8-12 नए मरीजों का हीटवेव का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हीटवेव के मरीजों का खास ख्याल रखा जा रहा है. तापमान कम करने के लिए एसी, कूलर की व्यवस्था की गई है.
सीएम योगी ने गर्मी से बचाव के इंतजाम करने को कहा
प्रदेश में हीटवेव की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में मौजूद अधिकारियों को उन्होंने गर्मी से बचाव के पुख्ता इंतजाम करने की हिदायत की. उन्होंने कहा कि जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री योगी ने सभी जगहों पर बिजली और पर्याप्त पानी मुहैया कराने को कहा. आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन भी जारी करने का निर्देश दिया. प्राणी उद्यानों या अभयारण्यों में जानवरों के लिए चारा और पानी का इंतजाम करने की भी बात उन्होंने कही.