UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आसमान से आग बरस रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने चार दिन भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज 12 जून से 15 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में प्रचंड गर्मी और लू का कहर देखने को मिलेगा. वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी की अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले एक हफ्ते तक मौसम के शुष्क रहने के अनुमान जताया गया है. इस बीच राज्य में 20-30 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से लू चलने की संभावना जताई गई है. अगले पांच दिन मानसून के यूपी की ओर बढ़ने के कोई आसार नहीं है. मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में प्रचंड गर्मी को पड़ने का रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य में अगले चार दिन गर्मी और लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान राज्य में तेज गर्म हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है.
भीषण गर्मी का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं. अगले दो दिनों तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. राज्य में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया गया है. हालांकि इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. वहीं रात में गर्मी परेशान कर सकती है. न्यूनतम तापमान में भी कोई बदलाव नहीं होगा.
उत्तर प्रदेश में इन दिनों अधिकतम तापमान 40 से लेकर 46 डिग्री के आसपास बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान प्रयागराज में 46.3 डिग्री तक पहुंच गया. राजधानी लखनऊ में भी तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. वाराणसी, प्रयागराज, इलाहाबाद में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में ललितपुर, झाँसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी और इलाहाबाद जनपद में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है वहीं बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, प्रतापगढ़, जौनपुर और वाराणसी में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बाकी इलाकों में भी आज मौसम शुष्क ही रहेगा.
सपा विधायक की सजा बढ़ाने के लिए कानपुर पुलिस करेगी HC में अपील, कोर्ट की फैसले को देगी चुनौती