Tourists Crowd in Mussoorie: मसूरी में वीकेंड और कैम्पटी फॉल में पर्यटकों की भारी भीड़ का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने पर्यटकों के प्रवेश के लिए एसओपी जारी कर दी गई. एसओपी के तहत मसूरी और कैम्पटी फॉल में पर्यटकों को प्रवेश के लिए दून स्मार्ट सिटी में रजिस्ट्रेशन, होटल में रजिस्ट्रेशन और नो कोविड सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य कर दिया गया है.
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
मसूरी के प्रवेश द्वार कोटाल गेट पर पुलिस पर्यटकों को एसओपी का पालन कर मसूरी में आने की अनुमति दे रही है. कोटाल गेट चेक पोस्ट पर पर्यटकों और वाहनों की भारी भीड़ जमा हो गई है. जिसे व्यवस्थित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
बॉर्डर पर हो चेकिंग
अब ऐसे में सवाल उठता है कि एक ही जगह इतने लोगों को रोकना कितना उचित होगा. क्या इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा नहीं होगा. ऐसे में पुलिस और प्रशासन की तरफ से लिए जा रहे फैसलों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि अन्य राज्यों के लोगों की बॉर्डर पर चेकिंग होनी चाहिए और उसके बाद ही उत्तराखंड में प्रवेश देना चाहिए.
पर्यटकों में दिखी नाराजगी
वहीं, जो लोग जिला प्रशासन की तरफ से जारी एसओपी का पालन नहीं कर रहे हैं उनको वापस लौटाया जा रहा है. इसे लेकर भी पर्यटकों को में खासी नाराजगी देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से उत्तराखंड में आने की छूट दी गई है. ऐसे में प्रशासन और पुलिस के जरिए उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: