नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पिछले कई दिनों से शराब की दुकानें खुल रही हैं. दुकानों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. हालात ये हैं कि पुलिस की मौजूदगी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते हुए नजर आ रहे हैं. नोएडा के सेक्टर 15 में शराब खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतार देखने के मिली. कई बार तो ऐसा भी लगा जैसे लोगों को शराब की ज्यादा फिक्र है और जान की परवाह बिलकुल भी नहीं.  


शराब जरूरी है या जिंदगी
एबीपी गंगा की टीम ने लाइन में लगे लोगों से बात की और जानने की कोशिश की कि उनके लिए शराब जरूरी है या जिंदगी तो तमाम लोगों ने चुप्पी साध ली. कुछ लोगों ने कहा कि जिंदगी से प्यार है. लेकिन, सवाल ये है कि ये आखिर कैसा प्यार है जब लोगों को इस बात का पता है कि कोरोना शहर से लेकर देहात तक फैला हुआ है. ऐसे में भीड़ में खड़े होकर शराब लेना कितना सही है. 


लोग मानते ही नहीं 
एबीपी गंगा की टीम ने जब सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सवाल किए तो पुलिस कर्मी भी हरकत में आए और नियमों का पालन कराने के लिए कवायद शुरू की. जब पुलिस कर्मियों से बात की गई तो उनका भी यही कहना था कि लोग मानते ही नहीं, हम क्या करे.


ये भी पढ़ें: 


UP: कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी, 24 घंटे में सामने आए 17775 नए केस, 281 लोगों की हुई मौत 


कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लेने अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी, बोले- हर व्‍यक्‍ति का जीवन अमूल्‍य है