UP Weather and Pollution Today: यूपी में अब अगले हफ्ते तक रहेगा कोहरे का कहर, बारिश की भी संभावना, चल रही है 'खराब हवा'
मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बादल और बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है. वहीं हल्की बारिश के बावजूद प्रदूषण में कोई खास सुधार नहीं हुआ है.
UP Big Cities Weather and Pollution Report Today: दिसंबर का महीना शुरू होते ही उत्तर प्रदेश में मौसम ने कई बार करवट ली है. शुक्रवार को हुई हल्की बारिश की वजह से ठंड भी बढ़ गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज 4 दिसंबर यानी शनिवार से पूरे प्रदेश में मौसम खुलेगा लेकिन 5 दिसंबर को फिर से पश्चिमी यूपी में मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते यूपी के अलग-अलग हिस्सों में ठंड बढ़ गई है.
इसके अलावा अगले एक हफ्ते तक सुबह 400 से 1000 मीटर तक कोहरा भी छाएगा. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार और सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादल और बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है. वहीं हल्की बारिश के बावजूद प्रदूषण के स्तर में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. प्रदेश के कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' है.
जानें, यूपी के बड़े शहरों में आज कैसा रहेगा मौसम?
लखनऊ
आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह कोहरा और धुंध छाई हुई है. दिन में मौसम साफ होने का अनुमान है. आज लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक 299 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में मैक्सिमम तापमान 27 और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्तर पर 298 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध रहेगी.बाद में मौसम साफ हो जाएगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' स्तर पर 321 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में आसमान साफ हो जाएगा. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 258 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. एक्यूआई खराब स्तर पर 291 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरे और धुंध की वजह से दृश्यता कम होगी. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 310 दर्ज किया गया है.
मेरठ
आज मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरे और धुंध का कहर रहेगा. एक्यूआई 234 दर्ज किया गया है.
आगरा
मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध रहने के बाद मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा. एक्यूआई 237 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ के मंत्री का अखिलेश यादव पर तंज, जानिए क्या-क्या कहा